भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर तमाम शिकायतें सामने आईं. हाल ही में, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना भी सामने आई थी. इसके बाद अब ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी के कारण हादसा हो गया, जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर चालक घायल हो गया. 


यह मामला असम के गुवाहाटी का है, यहां ओला पर सवार एक शख्स का स्कूटर के रीजनरेशन सिस्टम में अचानक खराबी आने से एक्सिडेंट हो गया. हादसे में चालक घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पता चला कि उसके बाएं हाथ में कई फ्रेक्चर हैं. इसके अलावा खुली चोट होने के कारण दाहिने हाथ में 16 टांके लगे.


चालक का कहना है कि हादसा स्कूटर में खराबी के कारण हुआ है. हालांकि, घटना की जानकारी चालक के पिता ने ट्विटर पर दी. चालक के पिता बलवंत सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें 26 मार्च 2022 को ओला एस1 प्रो की डिलीवरी मिली थी और उसी दिन जब उनका बेटा स्कूटर चला रहा था, तभी यह हादसा हुआ.


बलवंत सिंह का दावा है कि जब उनका बेटा बेक्रर के पहले स्कूटर को धीमा कर रहा था, तब स्कूटर की रफ्तार धीमी होने के बजाय और तेज हो गई, जिस कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि उसकी (घायल बेटे) सर्जरी के लिए उसे गुवाहाटी से मुंबई ले लाना पड़ा. घायल के बाएं हाथ में अब पांच वायर और एक प्लेट लगी है. 


सिंह का कहना है कि 'हादसे के बाद उनके बेटे की दो उंगलियां कभी काम नहीं कर पाएंगी.' जानकारी के अनुसार, 11 अप्रैल को ओला ने रिपेयर के लिए स्कूटर टो किया और साथ ही मामले की जांच की. ओला ने घटना से संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें कंपनी ने कहा कि चालक तेज रफ्तार से स्कूटर चला रहा था.


इस पर घायल चालक के पिता ने जवाब दिया और कहा कि 'आप दावा करते हैं कि मेरा बेटा तेज स्कूटर चला रहा था, लेकिन उस तेज चलाने के दौरान दुर्घटना नहीं हुई. दुर्घटना तब हुई जब वह सामान्य राइड कर रहा था.'


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI