New Ola electric scooter: आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर ओला इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी ने अपना ओला S1 स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसमें 3 किलोवाट की बैटरी है. 131 किलोमीटर की रेंज है. इसमें म्यूजिक, रिवर्स मोड, नेविगेशन सहित सभी अपडेटे फीचर हैं. इसकी कीमत 99,999 रुपए से शुरू होती है. इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इसे आप 499 रुपए में बुक कर सकते हैं. ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको चार रंगों में मिलेगा.


ये मिलेंगे फीचर


इसे अगर आप 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बुक करते हैं तो आपको जल्दी डिलिवरी मिल सकती है. 499 रुपए का बुकिंग अमाउंट कुछ ही दिन के लिए वैलिड है. जो लोग इस स्कूटर को जल्दी बुक करेंगे उन्हें इसका एक्सेस 1 सितंबर से मिल जाएगा. जबकि अन्य लोग 2 तारीख से इसकी बुकिंग शुरू कर सकते हैं. स्कूटर की डिलिवरी 7 सितंबर से शुरू होगी. इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर स्पोर्ट्स रेंज में 90 किलोमीटर, सामान्य मोड में 101 किलोमीटर, ईको मोड में 128 किलोमीटर और ARAI रेंज में 131 किलोमीटर का बैकअप मिलेगा. इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर तक होगी, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के टूव्हीलर सेगमेंट में सबसे ज्यादा होगी.  


EMI का विकल्प


इस स्कूटर को आप EMI के साथ खरीद सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने पांच बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है. इसे आप 3 हजार रुपए की EMI में खरीद सकते हैं.


इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर पूरा जोर दे रहे भाविश अग्रवाल


कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल लगातार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काम कर रहे हैं. IBEF (इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन) के मुताबिक भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर का है. देश में प्रदूषण कम करने की दिशा में तमाम ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में काम कर रही हैं. 2030 तक नीति आयोग का लक्ष्य है कि सड़कों पर चलने वाली 70 प्रतिशत कमर्शियल कार, 30 प्रतिशत प्राइवेट कार, 40 फीसदी बसें, 80 फीसदी टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक हों. ताकि 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिले. 2021 के एक आंकड़े के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रक वाहन उत्तर प्रदेश में खरीदे गए. 2021 में उत्तर प्रदेश में 66704, जबकि कर्नाटक में 33302 और तमिलनाडु में 30036 वाहन इलेक्ट्रक वाले खरीदे गए. IBEF (इंडियन ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन) की एक रिपोर्ट ये भी कहती है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट आने वाले सालों में 36 फीसदी सालाना के हिसाब से ग्रोथ करेगा.


बैटरी इनोवेशन सेंटर बनाएगी ओला


ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि वह अपने स्कूटर, बैटरी को और बेहतर बनाने के लिए काम करती रहेगी. इसके लिए वह बंगलुरु में बैटरी इनोवेशन सेंटर (BIC) शुरू करेगी. इसके लिए 4 हजार करोड़ रुपए के निवेश से शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही अन्य मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कंपनी कई ग्लोबल सपलायर्स से भारत में 50 गीगावट आवर्स का बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर भी बात कर रही है.


यह भी पढ़ें :-


The Carens Drive: माइलेज के मामले में छोटी कारें भी नहीं टिकती Kia की इस 7-सीटर के सामने, 1 लीटर में इतना चलती है ये कार 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI