Two Wheeler Riding Tips: जब सर्दी बढ़ती है तो धातु सिकुड़ती है, चूंकि बाइक और स्कूटी में लोहा ज्यादा होता है, इसलिए सर्दियों का इनकी परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ता है जो आपके लिए चिंता का कारण हो सकता है. अगर आप विंटर रोड ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये चीजें आपके सवारी करने के तरीके को प्रभावित कर सकती हैं और आप कितने अच्छे ढंग से सवारी कर रहे हैं. ये विंटर राइडिंग टिप्स आपको सुरक्षित और आराम से सवारी करना जारी रखने में मददगार हो सकते हैं.


एक अच्छा हेलमेट रखें


अपने टू व्हीलर को बेहतर ढंग से संभालने में सक्षम होने के लिए, जरूरी है कि आप साफ देख सकें. यदि आपका हेलमेट कई साल से चल रहा है, तो संभावना है कि इसने अपना मौसम-संरक्षण खो दिया है, जो आपके चेहरे पर बहुत ठंडी-ठंडी हवा देगा, जो बहुत असुविधा पैदा करेगा और आपका सड़क पर फोकस करना मुश्किल होगा. इसलिए अपने साथ एक अच्छा हेलमेट रखें जिससे कि आपको हवा न लगे. हेलमेट ऐसा होना चाहिए कि आप जरूरत के मुताबिक उसे खोल या बंद कर सकें.


हाथ जेब में न डाले


ज्यादातर टू व्हीलर राइडर ऐसा करते हैं कि वह ठंड में अपना एक हाथ जेब में डाल लेते हैं और एक हाथ से बाइक चलाते हैं. कई बार अचानक सड़क में गढ्ढा आ जाने के कारण या फिर कुछ और आने से बाइक को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. बाइक चलाते वक्त आपको अपने हाथ जेब में न डालने पड़ें इसके लिए दस्ताने अपने साथ रखें. 


टायर का ध्यान रखें


जिस तरह आपको जमीन पर अच्छी पकड़ की जरूरत होती है, उसी तरह मोटरसाइकिल को भी अच्छी तरह से चलने वाले टायरों से लैस करना पड़ता है. यदि आपके टायर हजारों किलोमीटर चल चुके हैं, तो हो सकता है कि उसकी ग्रिप खराब हो गई हो. टायर की ग्रिप खराब होने पर ठंड में ब्रेक लगाने पर बाइक का रुकना मुश्किल हो सकता है. बाइक फिसल सकती है. इसलिए ऐसे टायर्स तब तक ही इस्तेमाल करें जब तक उनकी ग्रिप ठीक रहे.


कोहरे में करें ये काम


घना कोहरा विजिबलिटी को बहुत ही कम कर सकता है. यदि चलाना मुश्किल हो, तो कोहरा हटने तक इंतजार करें. यदि इंतजार नहीं कर सकते हैं, तो अपने हेडलाइट्स/फॉग लैंप्स को हैजर्ड लाइट्स ऑन करें ताकि अन्य ड्राइवर आपको दूर से देख सकें.


ये भी पढ़ें: Sports Bike 160 CC: 160 सीसी के सेगमेंट में आने वाली ये हैं टॉप 3 स्पोर्ट्स बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स


CNG Cars India: सीएनजी कार खरीदने के ये हैं ऑप्शन, केवल इतना आता है चलाने का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI