2022 KTM 390 Adventure Updated Features: KTM ने अपडेटेड 2022 KTM 390 एडवेंचर से पर्दा उठा दिया है. यह अगले साल 2022 में लॉन्च होने वाली है. 2022 KTM 390 एडवेंचर एक मेड-इन-इंडिया मोटरसाइकल है. कंपनी ने इसमें कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स अपडेट करने के साथ ही कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं. इसमें नई अपील देने के लिए नए ग्राफिक्स की इस्तेमाल किया गया है. यह दो नए कलर ऑप्शन में मिलेगी. 


इलेक्ट्रॉनिक्स अपडेट
2022 केटीएम 390 एडवेंचर के इलेक्ट्रॉनिक्स में दो अलग-अलग लेवल्स के ट्रैक्शन कंट्रोल देकर अपडेट किया है. इससे राइडर को स्ट्रीट और ऑफ-रोड, दोनों ही मोड में अच्छा अनुभव होगा. इसके अलावा कास्ट अलॉय व्हील अपडेट किए गए हैं. केटीएम के अनुसार, नए अलॉय व्हील सख्त हैं और अधिक रेसिस्टेंस के साथ आते हैं, जो उन्हें उबड़-खाबड़ इलाकों में भी अच्छा परफॉर्म करने वाला बनाते हैं.


अलॉय व्हील
नई 2022 केटीएम 390 एडवेंचर में अलॉय व्हील का डिजाइन 10-स्पोक वाला होगा जबकि मौजूदा केटीएम 390 एडवेंचर में 12-स्पोक डिजाइन होता है. कंपनी ने मोटरसाइकिल के ग्राफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और व्हील में तो बदलाव किए हैं लेकिन इंजन को बिना बदलाव के ही रहने दिया है. 


इंजन
2022 केटीएम 390 एडवेंचर में 373 cc इंजन का इंजन होगा, जो 43 bhp @9000 rpm और 37nm @7000 rpm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. मौजूदा केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 3.28 लाख रुपए है. ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार, 2022 मॉडल केटीएम 390 एडवेंचर की कीमत इससे ज्यादा ही हो सकती है.


मुकाबला
लॉन्च होने के बाद 2022 केटीएम 390 एडवेंचर का बाजार में Bajaj Dominar 400, Benelli Imperiale 400, Kawasaki Ninja 400, Husqvarna Svartpilen 401 और Husqvarna Vitpilen 401 से मुकाबला होगा.


यह भी पढ़ें-
Most Expensive Bikes: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे महंगी मोटरसाइकिलें, तस्वीरों के साथ जानें क्या मिलता है खास
Electric Vehicles Future: लोग आसानी से अपना रहे इलेक्ट्रिक वाहन, क्या Electric Vehicles पर भरोसा करें या नहीं?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI