CNG Car Mileage: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की तरफ जा रहे हैं. हम यहां आज आपको भारत में मौजूद सीएनजी कारों के ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. हम केवल उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें कंपनी फिटिड सीएनजी किट आती है. इसमें मारूति सुजुकी और हुंडई की 7 और 5 सीटर कारें हैं.


Maruti Suzuki Wagon R: सबसे पहले मारूति सुजुकी वेगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) की बात करते हैं.  इसमें  1.0 लीटर का इंजन दिया गया है. यह एक किलो सीएनजी में 32 किलोमीटर तक जाती है. इसकी कीमत 5.83 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 59 पीएस की अधिकतम पावर और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.


Hyundai Grand i10 Nios: इसमें 1.2 लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है. यह एक किलो सीएनजी में 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसमें 1197 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है.


Maruti Suzuki S-Presso: मारूति की इस कार में एक लीटर का इंजन दिया गया है. सीएनजी के साथ 59 पीएस की अधिकतम पावर और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह एक किलो सीएनजी में 31 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी कीमत 5.11 लाख रुपये एक्स शोरूम है. यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है. 


Hyundai Santro: हुंडई सेंट्रो में 1.1 लीटर का इंजन दिया गया है. इसका सीएनजी का सबसे सस्ता वेरिएंट 6 लाख रुपये का आता है. यह कीमत एक्स शोरूम है. यह कार एक किलो सीएनजी में 30 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. 


Maruti Suzuki Alto: यह मारूति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कही जाती है. यह एक किलो गैस में करीब 31.5 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी कीमत 4.76 लाख रुपये है. यह एक 5 सीटर कार है. इसमें सीएनजी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं आता है.


Hyundai Aura: यह हुंडई की सेडान कार है. यह एक किलो सीएनजी में 28 किलोमीटर तक जा सकती है. यह एक 5 सीटर कार है. इसकी शुरूआती कीमत 7.66 लाख रुपये है.


Maruti Suzuki Eartiga: यह मारूति की 7 सीटर कार है इसमें 1462 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक किलो गैस में 26.2 किलोमीटर तक जा सकती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 9.66 लाख रुपये है. यह कीमत एक्स शोरूम है.


Maruti Suzuki Eeco: मारूति की यह 7 सीटर कार है जोकि एक किलो सीएनजी में 20.88 किलोमीटर तक जा सकती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये है जबकि इसकी शुरूआती कीमत 4.38 लाख रुपये है. इसमें 1196 सीसी का इंजन दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Top 10 Cars: ये हैं एक महीने में बिकी टॉप 10 कारें, देखें पूरी लिस्ट


आपको चार्ज नहीं करना पड़ेगा ये Electric Scooter, फिर भी चलेगा 85km, सिर्फ 499 रुपये में हो रही बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI