अगर आप मोटरसाइकिल चलाते हैं तो कभी न कभी आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपकी मोटरसाइकिल ने स्टार्ट होने में दिक्कत की होगी. केई बार किक मारने और सेल्फ मारने पर भी स्टार्ट नहीं हुई होगी. चलिए जानते हैं कि ऐसा आम तौर पर किन कारणों से होता है, इनसे कैसे निपटा जाए.


पेट्रोल चेक करें: बाइक अगर रिजर्व मोड में है तो सबसे पहले ऐसी स्थिति में आप पेट्रोल चेक करें कि कहीं पेट्रोल ही तो खत्म नहीं हो गया है. अगर बाइक रिजर्व मोड में नहीं है तो रिजर्व मोड में लगाकर फिर स्टार्ट करके देखें.


स्पार्क प्लग साफ करें: स्पार्क प्लग पर कार्बन जम जाने के कारण कभी-कभी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होती है क्योंकि, इंजन को स्टार्ट होने के लिए पर्याप्त स्पार्क नहीं मिल पाता है. ऐसे में स्पार्क प्लग को साफ करके फिर से सही से लगाएं.


सॉकेट/वायर को भी चेक करें: कई बार स्पार्क प्लग सॉकेट और उसका वायर थोड़ा लूज हो जाता है, जिसके कारण भी वाहन के स्टार्ट होने में परेशानी होती है. उसे भी चेक कर लें.


एग्जॉस्ट वाल्व/एयर पाइप चेक करें: एग्जॉस्ट वाल्व और एयर पाइप चोक हो जाने के कारण भी मोटरसाइकिल या आपकी स्कूटी स्टार्ट नहीं होती है. ऐसे में आपको एग्जॉस्ट वाल्व को अच्छे से साफ करना होगा.


बाइक की बैटरी चेक करें: बाइक की बैटरी के कमजोर होने पर भी वाहन के स्टार्ट होने में दिक्कत आती है. अगर बैटरी सही से करंट जनरेट सप्लाई नहीं करेगी तो सेल्फ काम नहीं कर पाएगा. इसे मैकेनिक को दिखा लें.


मैकेनिक: अगर इन सबके बाद भी बाइक स्टार्ट न हो तो मैकेनिक को दिखाने का ही विकल्प बचता है. बाइक को मैकेनिक के पास ले जाएं और उसे पूरी समस्या बताएं. बेहतर तो यह रहेगा कि जैसे हमारे फैमिली डॉक्टर होते हैं, ऐसे ही आप बाइक के लिए एक मैकेनिक फिक्स कर लें, और उसी से सभी सुझाव लें.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI