टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज सहित विभिन्न कंपनियों ने उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण पहले ही अगले महीने से अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर रखी है. लेकिन, यह मूल्य वृद्धि सिर्फ कारों तक ही सीमित रहने वाली नहीं है. बाइक और स्कूटर्स की कीमतें भी बढ़ने वाली हैं. ऐसे में जब देश की बहुत बड़ी आबादी दोपहिया वाहनों से चलती है, तब जाहिर तौर पर ऐसा माना जा सकता है कि दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ने से आम लोगों पर ज्यादा असर पड़ेगा.

हीरो की बाइक्स और स्कूटर्स होंगे महंगेदेश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलें और स्कूटर पांच अप्रैल से 2,000 रुपये तक महंगे हो जाएंगे. कंपनी ने हाल ही में यह जानकारी दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि जिंसों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी है.

बयान में कहा गया कि कंपनी अपने संपूर्ण उत्पाद शृंखला की शोरूम कीमतों को ऊपर की ओर संशोधित करेगी. मूल्य संशोधन 2,000 रुपये तक होगा. कंपनी के वाहनों की कीमतों में वृद्धि मॉडल और बाजार के हिसाब से की जाएगी.

क्या कहते हैं कंपनी के आंकड़े?गौरतलब है कि दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री फरवरी 2022 में 29 प्रतिशत घटकर 3,58,254 इकाई रही थी. हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में बताया था कि कंपनी ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 5,05,467 इकाइयां बेची थी.

कंपनी की घरेलू बिक्री भी फरवरी 2022 के दौरान 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही थी, जो फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाई थी. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में 3,38,454 मोटरसाइकल बेचीं जबकि इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 4,63,723 इकाइयां बेची थीं.

कंपनी के स्कूटर की बिक्री भी फरवरी 2022 में घटकर 19,800 इकाई पर आ गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 41,744 स्कूटर बेचे थे. हालांकि, कंपनी का निर्यात बढ़कर 26,792 इकाई पर पहुंच गया, जो फरवरी 2021 में 21,034 इकाई था.

यह भी पढ़ें-कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहींपहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI