How To Avoid Cold On Bike Riding: दिसंबर का महीना चल रहा है, सर्दियां बढ़ गई हैं और आने वाले कुछ समय में सर्दियों के और भी बढ़ने की उम्मीद है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जनवरी (Delhi Winters) में बहुत सर्दी होती है. ऐसे में अगर आप मोटरसाइकिल चलाते (Bike Riding In Winters) हैं तो जाहिर है कि आपको ठंड लगेगी. लेकिन, आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप मोटरसाइकिल पर लगने वाली ठंड को कम कर सकते हैं.


लेदर जैकेट
जब आप मोटरसाइकिल राइड करें तो बहुत अच्छे से खुद को पैक करें और सबसे जरूरी बात, आप मोटरसाइकिल चलाते वक्त लेदर जैकेट पहनें. लेदर जैकेट (Leather Jacket) आपके शरीर तक हवा को पहुंचने से रोकती है और जब ठंडी हवा आपके शरीर को नहीं छूटी तो आपको ठंड कम लगती है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


ग्लव्स
सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाते वक्त उंगलियों को बहुत ठंड लगती है, जिसकी वजह से उंगलियां जम जाती हैं. इसे अवॉइड करने के लिए आप अच्छे ग्लव्स (Glops) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लव्स भी भी सर्दियों की ठंडी हवा को आपकी उंगलियों तक पहुंचने से रोकते हैं, जिससे उंगलियां जमती नहीं है.


हेलमेट
हेलमेट किसी भी मौसम और किसी भी स्थिति में बहुत जरूरी है. यह हादसे के वक्त आपकी जान की रक्षा तो करता ही है, साथ ही सर्दियों में यह आपको सर्दी से भी बचाता है. हेलमेट पहनने के बाद आपका पूरा चेहरा हेलमेट (Helmet) से ढक जाता हैं और उसे हवा नहीं लगती है. इसलिए चेहरे पर ठंड भी नहीं लगती है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


जूते
जब भी मोटरसाइकिल चलाएं तो आप यह सुनिश्चित करें कि आप पूरी तरह से पैक हों. जूते भी जरूर पहनें, क्योंकि पैर शरीर के उन हिस्सों में से एक हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा ठंड का एहसास होता है. जूते पहनने से आप इसे बच सकते हैं.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI