Honda Shine 125 Sales Report: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि कंपनी की बाइक शाइन 125 सीसी (Honda Shine 125) ने 20 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री करके एक नया कीर्तिमान बनाया है. कंपनी ने यह बिक्री उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मध्य राज्यों में की है. कंपनी ने यह भी बताया है कि पिछले 6 वर्षों में ग्राहकों ने 10 लाख से अधिक मोटरसाइकिल खरीदी है. 


Honda ने बताया है कि उसके शाइन कम्यूटर मोटरसाइकिल, 125cc के सेगमेंट में 50% से अधिक बाजार हिस्सेदारी है और बाइक ने पहले भी भारत में एक करोड़ ग्राहक मील का पत्थर हासिल किया है, जिससे कंपनी के इस बाइक की लोकप्रियता को समझा जा सकता है. 


कम्पनी ने अपनी इस उपलब्धि पर क्या कहा? 


कम्पनी की इस उपलब्धि पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने बताया, “हम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में अपने ग्राहकों के आभारी हैं. 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की डिमांड में बढ़ते बदलाव के साथ होंडा शाइन वास्तव में अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी पेशकश लेकर आया है." ओगाटा ने बताया कि कंपनी के पास 1200 से अधिक होंडा 2 व्हीलर टचपॉइंट हैं, जो हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. 


बढ़िया माइलेज के साथ देती है दमदार पावर 


एक करोड़ ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करने साथ होंडा भारत का एकमात्र 125 सीसी मोटरसाइकिल ब्रांड बना है. आपको बता दें होंडा शाइन को पहले भी 125 सीसी सेगमेंट में 29 फीसदी साल-दर-साल इजाफा के साथ सबसे पसंदीदा विकल्प के लिए सम्मानित किया गया था. इस मोटरसाइकिल में एक 125 सीसी इंजन मिलता है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 10.9 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसके इंजन में फाइव-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. 


फ्लेक्स फ्यूल बाइक लॉन्च करने की है कंपनी की योजना 


साथ ही साथ कंपनी ने ये भी खुलासा किया कि वह फ्लेक्स फ्यूल-आधारित मॉडल पेश करने पर काम कर रही है. ये बाइक्स 2023 तक भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती हैं. कंपनी की योजना अंतरराष्ट्रीय बाजार प्रचलित कुछ चुनिंदा मॉडल्स को कंप्यूटर बाइक के समान पेश करने की हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हैं ये 7-सीटर कार, कीमत 10 लाख से भी कम


इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती हैं ये 5 सस्ती एसयूवी, स्टार्टिंग महज 7.99 लाख रुपये से


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI