Honda Activa Premium: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का अपना अलग ही दबदबा है. अब Honda अपनी इस स्कूटर में और नए अपडेट्स करने की तैयारी कर रही है. होंडा ने अपने इस स्कूटर के नए वैरिएंट एक्टिवा प्रीमियम का टीजर जारी कर दिया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक्टिवा का 7G वर्जन हो सकता है. हालांकि यह इसके मौजूदा 6G का ही प्रीमियम वेरिएंट भी हो सकता है.


Honda Activa 6G के सामान होगा लुक
 
टीजर से इस नए वर्जन के एक्टिवा स्कूटर का सिल्हूट और लाइटिंग सिस्टम बिल्कुल इसके मौजूदा होंडा एक्टिवा 6 जी के जैसा ही प्रतीत होता है. इसके फुल बॉडी पर गोल्ड कलर के डिजाइनिंग के साथ फ्रंट एप्रन में फॉक्स वेंट्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें स्कूटर की बैजिंग पर भी गोल्ड ट्रीटमेंट की झलक देखने को मिलती है. इस बार इसमें मैट ग्रीन सहित कई नए रंगों के विकल्प भी मिलने की उम्मीद है. 


फीचर्स 


नई होंडा एक्टिवा प्रिमियम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिल सकता है. क्योंकि देश के बाजार में इसके मुकाबले में उपलब्ध अन्य हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के प्लेजर (Pleasure) सहित अन्य कई स्कूटरों में यह फीचर देखने को मिलता है. इस स्कूटर में 6G वर्जन के जैसे ही व्हील्स दिए जा सकते हैं, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि इसमें एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे अथवा नहीं.


इंजन


Honda अपनी इस नई एक्टिवा में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से चलने वाले BS6 स्टैंडर्ड के 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का ही इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 8,000rpm पर 7.79 bhp पॉवर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki Swift CNG: मारूति की Swift CNG खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें


Ola Electric: 15 अगस्त के मौके पर ओला ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI