फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच सेल और ऑफर्स का कॉम्पिटिशन चल रहा है. इसी बीच टीवीएस मोटर ( TVS Motor ) कंपनी  ने अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार प्लस ( TVS Star Plus ) पर जबरदस्त ऑफर की पेशकश कर दी है. ताकि दोपहिया वाहन की खरीददारी कर रहे ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके. टीवीएस कंपनी ने अपनी बाइक पर ग्राहकों के लिए 8,000 तक की भरी छूट की घोषणा कर दी है. अगर आप भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए.


कंपनी का ऑफर:


इस त्योहारी सीजन में टीवीएस स्टारसिटी प्लस खरीदने पर आपको कुल 8,000 रुपये तक की बचत हो जाएगी. कंपनी नए ऑफर्स तहत ग्राहकों को 2,100 रुपये की निश्चित छूट दे रही है. वहीँ दूसरी स्कीम के तहत आप इस बाइक को 5,555 रुपये की डाउनपेमेंट पर भी खरीद सकते हैं.


इंजन पावर:


इस मोटरसाइकिल में 110cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मौजूद है. यह इंजन 7,350 rpm पर 8.08 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करता है. वहीं इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.


माइलेज:


टीवीएस स्पोर्ट सिटी के इस इंजन में ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गयी है और कंपनी इस बाइक के माइलेज के लिए 84 kmpl तक का दवा करती है


टॉप-स्पीड:


टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल की स्पीड की बात करें, तो इस मोटरसाइकिल की टॉप-स्पीड 90 kmph की है.


कीमत:


TVS Star City Plus की दिल्ली में शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत 70,205 रुपये से (टॉप एंड वैरिएंट) 72,955 रुपये तक है.


कुल मिलकर कीमत और माइलेज को देखते हुए टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एक अच्छा विकल्प है. ऊपर से कंपनी का फेस्टिव ऑफर बाइक लेने का मन बना रहे लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट कहा जा सकता है. टीवीएस की ये बाइक लोगों की पसंदीदा बाइक में से एक है. और खासकर इस समय पेट्रोल-डीजल के दामों को देखते हुए ये बाइक लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें:-


Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की Scorpio-N की डिलीवरी, आप इसकी खूबियों से वाकिफ हैं क्या?


Cars in the World: दुनिया में कितनी है कारों की संख्या? जानकर आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI