Joy e-Bike Monster Price and Per Km Cost: देश भर के लोग पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान है. ऐसे में बीते कुछ दिनों के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. लोग बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जा रहे हैं. अगर आप भी इस तरह की सोच रखते हैं कि आपके लिए पेट्रोल वाहनों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा किफायती होंगे, तो यह एकदम सही सोच है. यह एक फायदे का सौदा हो सकता है. 


इसीलिए, आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र 23 पैसे में 1 किलोमीटर चलती है यानी इसकी प्रति किलोमीटर का खर्च सिर्फ 23 पैसे है. यह कॉस्ट किसी भी पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल से काफी कम है. इसके इस्तेमाल से आप पेट्रोल पर खर्च होने वाले पैसे की बचत कर सकते हैं. कंपनी का दावा है 1 किलोमीटर में इसका खर्च सिर्फ 23 पैसे आता है. यह सिंगल चार्ज पर 95KM की रेंज ऑफर करती है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


कंपनी के इस दावे के अनुसार, देखा जाए तो यह मोटरसाइकिल 115 रुपये में कुल 500 KM की ड्राइविंग रेंज देगी. यह बाइक Joy e-bike Monster हैं, जिसमें 72 V, 39 AH लिथियम आयन बैटरी है. 1500W का डीसी ब्रशलेस हब मोटर है. यह फुल चार्ज होने में 5 से 5.5 घंटे लेती है. फुल चार्ज होने पर Joy e-bike Monster इलेक्ट्रिक बाइक की ड्राइविंग रेंज 95 किलोमीटर की है. 


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने में 3.3 यूनिट बिजली खर्ज होती है. इसकी टॉप स्पीड 60 km/h है. इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है. बाजार में इसका मुकाबला Komaki MX3, Komaki M-5 और Revolt Motors RV 400 जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से है. इसके अलावा कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं, जो अच्छी ड्राइव रेंज देते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI