Reasons of Sudden Bike Engine Off: आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपकी बाइक चलते-चलते अचानक से बंद हो गई. यह सब इतना अचानक होता है कि ऐसी स्थिति में यह समझने में आसान नहीं होता कि आखिर ऐसा हुआ क्यों हुआ? ऐसा होने पर लोग सबसे पहले पेट्रोल खत्म होने की ही आशंका जताते हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं होता कि हर बार पेट्रोल ही खत्म हो. कई बार इसका कारण कुछ और भी हो सकता है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे बाइक में ज्यादातर ऐसी समस्या आती है.


ओवरहीटिंग से बचें 


यह एक ऐसा कारण है जिससे अधिकतर बाइक में अचानक बंद हो जाने की समस्या देखने को मिलती है. ऐसा तब होता है जब बाइक को लगातार बहुत तेज गति से दौड़ाया जाता है. इस स्थिति में आपको धैर्य से काम लेना चाहिए और हड़बड़ा कर मैकेनिक की तलाश नहीं करनी चाहिए, बल्कि आपको थोड़ी देर के लिए बाइक को एक जगह खड़ी कर देना चाहिए. इससे आपकी बाइक का इंजन ठंडा हो जाएगा और आपकी बाइक थोड़ी देर बाद दोबारा से तुरंत स्टार्ट हो सकेगी.


इंजन ऑयल को करें चेक 


अगर आपने अधिक समय से अपनी बाइक का इंजन ऑयल नहीं चेंज करवाया है तो ऐसी समस्या हो सकती है. इसका कारण यह है कि इंजन ऑयल गंदगी की वजह से काफी गाढ़ा हो जाता है और फिर यह इंजन को ठीक से काम नहीं करने देता. ऐसी समस्या से बचने के लिए नियमित रूप से गाड़ी के इंजन ऑयल को चेंज करवाते रहना चाहिए जिससे इंजन को कोई दिक्कत न हो. लंबे समय तक इंजन ऑयल न चेंज करवाने से यह आपके इंजन को खराब भी कर सकता है इसलिए समय समय इसे बदलवाते रहना चाहिए जिससे आप बाइक के बीच रास्ते में बंद होने की समस्या से बच सकें.


Electric Car Tips: इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं तो न करें ये गलतियां, मिलेगा जबरदस्त रेंज


Best Scooters For Short Riders: अगर आपकी हाईट है कम, तो ये 5 स्कूटर हैं खास आपके लिए


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI