Bike Helmet Tips: बहुत सारे लोग सिर्फ चालान से बचने के लिए हेलमेट खरीदते हैं, और काफी लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ हेलमेट के ब्रांड या स्टाइल को ही ध्यान में रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जिस हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपकी कितनी सुरक्षा कर सकता है. बाजार में बहुत सारे हेलमेट मौजूद हैं लेकिन बहुत सारे लोग यह नहीं जानते हैं कि हर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने योग्य नहीं है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें आपको हेलमेट खरीदते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए. 


चेक करें सेफ्टी रेटिंग


हेलमेट की सेफ्टी रेटिंग बहुत मायने रखती है. भारत के लिए ISI मानक वाले हेलमेट की खूब बिक्री होती है. साथ ही एकोनॉमिक कमिशन ऑफ यूरोप (ECE), परिवहन विभाग (DOT), असेसमेंट एंड रेटिंग प्रोग्राम (SHARP), स्नेल मेमोरियल फाउंडेशन (SNELL) जैसे सुरक्षा मानकों वाले हेलमेट भी बाजार में बिकते हैं. जिसमें DOT मार्क वाले हेलमेट सबसे सुरक्षित माने जाते हैं. हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, जिनका उपयोग अधिकतर 650cc या इससे ऊपर की क्षमता की मोटरसाइकिल्स के लिए किया जाता है.  


राइडिंग और बाइक मॉडल का रखें ध्यान 


हर एक हेलमेट हर बाइक के लिए सही नहीं होता है. इसलिए आपको अपनी बाइक के हिसाब से ही इनका चुनाव करना चाहिए. जैसे तेज रफ्तार वाली बाइक के लिए फुल फेस हेलमेट, ऑफ रोड बाइकिंग के ऑफ रोड हेलमेट और शहरों में बाइकिंग के लिए हाफ फेस हेलमेट या मॉड्यूलर हेलमेट पहनना जरूरी है. इसलिए हेलमेट खरीदने से पहले अपने बाइक चलाने के अंदाज को जरूर ध्यान रखें. 


डबल-डी लॉक वाला ही चुनें 


हेलमेट चुनते समय डबल-डी लॉक को जरूर चेक करें. इसमें लॉकिंग के लिए दो धातु डी-रिंग का उपयोग किया जो हेलमेट को सिर से कसकर बांध कर रखता है और झटका लगने पर सिर से बाहर नहीं निकलने देता, और आपको सुरक्षित रखता है.


शेप और साइज को भी जरूर जांचें


हर व्यक्ति के सिर का शेप और साइज अलग-अलग होता है. आमतौर पर हेलमेट गोल, अंडाकार, लंबे अंडाकार जैसे आकार में आते हैं. इसलिए हेलमेट खरीदने से पहले अपने सिर का साइज और शेप जरूर ध्यान में रखें. साथ ही ये आपके सिर पर पूरी तरह फिट भी होना चाहिए क्योंकि ढीला होने पर दुर्घटना की स्थिति में इसके आपके सिर निकलकर बाहर निकलने की संभावना रहती है, और यदि यह अधिक टाइट है तो आपको बाइक चलाने में परेशानी हो सकती है.


Used Cars: इतने सस्ते दामों पर मिल रही हैं ये सीएनजी गाड़ियां, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Fast Charging Technology: इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना पेट्रोल भरवाने जितना होगा आसान, मिलेगी इतनी फास्ट चार्जिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI