Reasons of Bike Challan: यात्रा को सुरक्षित बनाने की दृष्टि से भारत सरकार ने यातायात नियमों और सुरक्षा उल्लंघनों पर कड़ा रुख अपना रही है. जिसके लिए समय समय पर 1989 मोटर वाहन अधिनियम और वाहन निर्माण गाइडलाइंस में लगातार बदलाव किए जाते हैं. इस लिए आज हम आपको कुछ नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जाने अंजाने में उल्लंघन करने पर आपको बड़े चालान का सामना करना पड़ सकता है. 


चप्पल पहन कर न चलाएं बाइक 


देश में सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाते समय मोटर व्हीकल अधिनियम के अनुसार, एक निश्चित पोशाक धारण करना अनिवार्य है जिसमें एक फुल शूज बेहद आवश्यक है. यदि आप चप्पल या स्लीपर पहनकर बाइक चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 1 हजार रूपए का चालान भरना पड़ सकता है. इसके साथ ही बाइक के पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के हाफ पैंट पहने होने पर भी (MVA) के अनुसार ₹2000 का चालान काटा जा सकता है. 


दो ड्राइविंग लाइसेंस पर चालान 


अगर कोई व्यक्ति अपने पास दो ड्राइविंग लाइसेंस रखे हुए पकड़ा जाता है तो उस पर भी जुर्माने का प्रावधान है.


इमर्जेंसी वाहनों को रोकने पर चालान


किसी भी आपातकालीन सेवा जैसे फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस की गाड़ी आदि वाहन को रास्ता न देना भी नैतिक जिम्मेदारी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है और ऐसे वाहनों का रास्ता अवरुद्ध या बाधित करते हुए किसी व्यक्ति पकड़े जाने पर उसे 6 महीने की कैद या 10,000 रुपये तक के जुर्माने का दण्ड भुगतना  पड़ सकता है.


ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें


सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल का जरुर पालन करना चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं करने पर किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. आपके रेड लाइट जंप करने पर ₹1000 - ₹5,000 तक का चालान काटा जा सकता है साथ ही छह महीने से 1 साल तक की कैद भी हो सकती है.


यह भी पढ़ें -


Cars Discount Offers 2022: मारुति दे रही है इन कारों पर भारी छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Renault Triber: 6 लाख से कम कीमत में मिलती है ये 7 सीटर कार, माइलेज के मामले में भी दमदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI