Bajaj Pulsar NS400 Launch Date: बजाज ऑटो की सबसे बड़ी पल्सर भारतीय बाजार में जल्द ही आने वाली है. कंपनी ने पल्सर एनएस 400 (Pulsar NS400) की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. पल्सर NS200 के इंडियन मार्केट में आने से ही पल्सर NS400 की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई थी. अब बजाज पल्सर ने खुद इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी है.
Bajaj Pulsar NS400 की लॉन्च डेट
बजाज ऑटो की सबसे बड़ी पल्सर अगले महीने 3 मई को लॉन्च होने वाली है. बजाज ऑटो ने बाइक का नाम लिए बिना ही इस बात का ऐलान किया है. बजाज की इस बाइक का नाम पल्सर NS400 हो सकता है. बाइक निर्माता कंपनी NS मॉनिकर के साथ इस बाइक को लेकर आ रही हैं, इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये बाइक NS200 जैसा प्लेटफॉर्म शेयर करेगी. पल्सर NS200 को पेरीमीटर फ्रेम के साथ बनाया गया है. इस नई बाइक में ब्रेकिंग और सस्पेंशन हार्डवेयर पल्सर N250 और पल्सर NS200 की तरह लगा हो सकता है.
नई पल्सर के फीचर्स
बजाज ऑटो की इस बाइक में तीन मोड के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा हो सकता है. इस बाइक में ये तीन मोड बारिश (rain), सड़क (road) और ऑन-ऑफ (On/Off) हो सकते हैं. नई पल्सर में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए नया स्विच गीयर भी दिया जा सकता है. साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में पूरी तरह से नई डिजिटल यूनिट को कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे बाइक राइडर अपने फोन के एप्लीकेशन को कनेक्ट कर सकेगा.
पल्सर NS400 का इंजन
नई बजाज पल्सर के इंजन को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. इस बाइक में डोमिनार 400 में लगा 373cc इंजन को इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं कंपनी इस बाइक में 399 cc इंजन को भी ला सकती है, जो कि 390Duke में लाया गया था.
ये भी पढ़ें
Elon Musk ने कर दिया कंफर्म, इस दिन होगी पीएम मोदी से मुलाकात!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI