Bengaluru Metro Viral Video: बेंगलुरु में मंगलवार को एक व्यक्ति को बेंगलुरु मेट्रो में चढ़ने से रोकने का मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अधिकारियों ने शख्स को मेट्रो में सफर करने से रोक दिया क्योंकि उसके कपड़े गंदे थे और शर्ट के तीन बटन खुले थे. डोड्डाकालसंद्र मेट्रो स्टेशन पर बीएमआरसीएल स्टाफ ने शख्स से कहा कि वह साफ कपड़ों में मेट्रो स्टेशन आ जाए, नहीं तो उसे मेट्रो में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.  सोशल मीडिया पर अब इस शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. 


पोस्ट वायरल होने के बाद बीएमआरसीएल ने कहा कि सभी यात्रियों के साथ समान व्यवहार किया जाता है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें संदेह था कि शख्स नशे में है और उसे यह सुनिश्चित करने के लिए खड़ा किया गया था कि वह महिलाओं और बच्चों को परेशान नहीं करेगा. परामर्श के बाद शख्स को मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति दी गई.






एक्स यूजर ने शेयर की तस्वीर


इस शख्स की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @TotagiR नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा, "स्थान डोड्डाकालसंद्र मेट्रो. कपड़ा/पोशाक संबंधी एक और घटना अभी मेरे सामने घटी. एक मजदूर को रोका गया और उससे ऊपर के दो बटन लगाने को कहा गया." इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने जमकर अपना रिएक्शन दिया है.






वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यात्रियों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "पुलिस से इसकी शिकायत करनी चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "कृपया रेलवे स्टेशन की तरह मेट्रो को भी गंदा ना करें."


ये भी पढ़ें-


हाथों से धोए पैर, पहनाए नए कपड़े और फिर... कचरा बीन रहे बच्चे के लिए शख्स ने जो किया, दिल जीत लेगा Video