Flying Electric Taxi: क्या आपने कभी उड़ने वाली टैक्सी की कल्पना की है? एक ऐसी टैक्सी जो हवा में उड़ाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए. जी हां, एक ऐसी ही टैक्सी आने वाले समय में इंडियन मार्केट में देखने को मिल सकती है. देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी ही उड़ने वाली टैक्सी की झलक दिखाई है. साथ ही बताया कि इस टैक्सी को IIT मद्रास के छात्रों ने बनाया है.


महिंद्रा ग्रुप के साईओ आनंद महिंद्रा अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और देश-दुनिया से जुड़ी कई चीजों के बारे में लोगों के साथ जानकारी को शेयर करते हैं. अब आनंद महिंद्रा ने भारत में लॉन्च होने वाली टैक्सी को लेकर बताया है. आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस टैक्सी से जुड़ी और भी जानकारी साझा की हैं. साथ ही इस टैक्सी के फीचर्स के बारे में भी बताया है.






IIT मद्रास ने बनाई फ्लाइंग टैक्सी


आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि इस फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी को आईआईटी मद्रास ने इनक्यूबेट किया है. इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने आईआईटी मद्रास की तारीफ करते हुए लिखा कि यहां दुनिया के मोस्ट एक्साइटिंग और एक्टिव इनक्यूबेटर्स बन रहे हैं.


हमें आईआईटी मद्रास का धन्यवाद करना चाहिए, यहां पूरे भारत से तेजी से इनक्यूबेटर्स सामने आ रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि हमारे देश में आने वाले समय में इनोवेटर्स की कोई कमी देखने को नहीं मिलने वाली है.


ईप्लेन कंपनी करेंगी फ्लाइंग टैक्सी का निर्माण


चेन्नई की एक स्टार्ट-अप कंपनी है-ईप्लेन, जो कि इन फ्लाइंग टैक्सी के प्रोडक्शन का काम कर रही है. साल 2023 में 23 मई को विमान सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने इस फ्लाइंग टैक्सी को बनाने की अनुमति दे दी थी. DGCA से परमिशन मिलने के बाद इस इलेक्ट्रिक टैक्सी का निर्माण कार्य जारी है.


फ्लाइंग इलेक्ट्रिक टैक्सी के फीचर्स


ये व्हीकल भारत की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी बन सकता है. इस टैक्सी में दो लोगों के बैठने की सुविधा होगी. ये फ्लाइंग टैक्सी सिंगल चार्जिंग में 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी. इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाया गया है. कंपनी ने इस फ्लाइंग टैक्सी की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है इस टैक्सी से सफर करना अफोर्डेबल हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Mahindra XUV 3XO को टक्कर देने के लिए TATA ने पेश किया नेक्सन का नया वेरिएंट, जानें कीमत और खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI