Tata Nexon New Variants: महिंद्रा ने हाल ही अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO को भारत में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है, जो कि बेहद आकर्षक है. लेकिन अब टाटा मोटर्स ने नेक्सन एसयूवी के नए एंट्री-लेवल वेरिएंट को पेश करके इस नई महिंद्रा एसयूवी को चुनौती देने की पूरी तैयारी कर ली है. क्योंकि टाटा की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन को 7.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर एक नया बेस-स्पेक स्मार्ट (O) पेट्रोल वेरिएंट मिलने वाला है.


नए वेरिएंट्स की कीमत


इसके अलावा डीजल इंजन वाली नेक्सन को भी दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट स्मार्ट+ और स्मार्ट+ एस मिलेंगे, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमशः 9.99 लाख रुपये और 10.59 लाख रुपये होंगी. इसके साथ ही, पेट्रोल वर्जन में स्मार्ट+ और स्मार्ट+ एस वेरिएंट की कीमतों में 31,000 रुपये और 41,000 रुपये की कमी की जाएगी, जिसके बाद इनकी नई एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 8.89 लाख रुपये और 9.39 लाख रुपये हो जाएगी.


नए वेरिएंट के फीचर्स


फीचर्स की बात करें तो नेक्सन के नए एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईएसपी, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, ड्राइव मोड, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए जाएंगे.


पॉवरट्रेन 


टाटा नेक्सन दो पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. पहला इंजन 118 बीएचपी पॉवर और 170 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 113 बीएचपी पॉवर और 260 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. 


किससे होता है मुकाबला


टाटा नेक्सन एसयूवी का अपने सेगमेंट में महिंद्रा XUV 3XO के अलावा मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से होता है.


यह भी पढ़ें -


भारत में शुरू हुई लेटेस्ट OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, मिलती है 190 Km तक की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI