Altroz Vs Baleno Vs i20: टाटा मोटर्स की नई Altroz 2025 अपडेटेड वर्जन के साथ बाजार में आ चुकी है और अब इसका सीधा मुकाबला Maruti Baleno, Hyundai i20 और Toyota Glanza से है, लेकिन सवाल है कि माइलेज के मामले में इनमें से कौन सी प्रीमियम हैचबैक सबसे बेस्ट है? आइए तीनों सेगमेंट की डिटेल्स विस्तार से जानते हैं.
CNG सेगमेंट में फ्यूल एफिशिएंसी
CNG सेगमेंट में यदि माइलेज की बात की जाए, तो Baleno और Glanza सबसे आगे हैं. दोनों में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 76.4 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क देता है, और ये CNG पर 30.61 km/kg की बेहतरीन माइलेज देती है. दूसरी ओर, Altroz CNG में 1.2 लीटर का इंजन है जो 72.4 bhp की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी माइलेज 26.90 km/kg है.
हालांकि, Altroz में 60 लीटर का डुअल सिलेंडर टैंक दिया गया है, जबकि Baleno और Glanza में केवल 55 लीटर का सिंगल सिलेंडर टैंक मिलता है, जिससे Altroz को लंबी दूरी में रेंज का फायदा मिलता है. Hyundai i20 फिलहाल CNG वर्जन में उपलब्ध नहीं है.
डीजल सेगमेंट में Altroz आगे
डीजल सेगमेंट की बात करें तो Altroz Diesel इस सेगमेंट में इकलौती ऑप्शन है. इसमें 1.5 लीटर का इंजन है जो 88.7 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है, और इसका माइलेज 23.60 kmpl है. ना तो Baleno और ना ही i20 का डीजल वर्जन फिलहाल मौजूद है, जिससे Altroz डीजल लॉन्ग ड्राइवर्स और हाईवे यूजर्स के लिए बेहतरीन चॉइस बन जाती है.
पेट्रोल वर्जन
पेट्रोल वर्जन में तीनों कारें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आती हैं, लेकिन अंतर सिलेंडर में है. Altroz में 3-सिलेंडर इंजन है जिसकी अनुमानित माइलेज 18–20 kmpl के बीच है. Baleno Petrol 4-सिलेंडर इंजन के साथ आती है और मैनुअल वर्जन में 22.35 kmpl, जबकि AMT वर्जन में 22.94 kmpl की शानदार माइलेज देती है. Hyundai i20 Petrol में भी 4-सिलेंडर इंजन है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन पर 20 kmpl की माइलेज देती है.
माइलेज की रेस में कौन है बेस्ट?
बता दें कि माइलेज के मामले और खासकर CNG और पेट्रोल वर्जन में Baleno हर सेगमेंट में आगे नजर आ रही है. वहीं, Altroz Diesel इस सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाए रखती है और लॉन्ग टर्म यूज के लिए बढ़िया विकल्प है. i20 लुक्स और फीचर्स में बेहतर है, लेकिन माइलेज के मामले में Baleno और Altroz इसे पीछे छोड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: बलेनो, i20 और ग्लैंजा को टक्कर देने आ गई Tata की ये नई प्रीमियम हैचबैक, बुकिंग शुरू, जानें फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI