Tata Altroz Facelift Features: टाटा मोटर्स ने अपनी चर्चित प्रीमियम हैचबैक Altroz के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. यह कार अब डीलरशिप और टाटा की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है.

इस अपडेटेड मॉडल में नए फीचर्स, डिजाइन एलिमेंट्स और ज्यादा वेरिएंट्स शामिल किए गए हैं, जिससे अब यह सीधे Maruti Suzuki Baleno, Hyundai i20 और Toyota Glanza को कड़ी टक्कर देती है. Tata Altroz Facelift को कुल 5 ट्रिम्स (Smart, Pure, Creative, Accomplished S और Accomplished+ S ) में पेश किया गया है. आइए इन सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं.

टाटा अल्ट्रोज स्मार्ट 

टाटा अल्ट्रोज स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 6.89 लाख रुपये से 7.89 लाख रुपये तक है, जिसमें पेट्रोल मैनुअल और CNG विकल्प उपलब्ध हैं. इस वेरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील्स, LED टेललैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप, रिमोट कीलेस एंट्री, सभी दरवाजों पर पावर विंडो, आइडल स्टार्ट-स्टॉप (केवल पेट्रोल वर्जन में), 6 एयरबैग्स, ESC और 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं.

टाटा अल्ट्रोज प्योर

टाटा अल्ट्रोज प्योर वेरिएंट की कीमत 7.69 लाख रुपये से 8.99 लाख रुपये तक है और यह पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल AMT, डीजल मैनुअल और CNG विकल्पों में आता है. इसमें ऑटो LED हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग ORVMs, रेन-सेंसिंग वाइपर, 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे उपयोगी फीचर्स मिलते हैं.

टाटा अल्ट्रोज क्रिएटिव

टाटा अल्ट्रोज क्रिएटिव वेरिएंट 8.69 लाख रुपये से 9.79 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल MT/AMT और CNG इंजन विकल्प मिलते हैं. इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन हाइपरस्टाइल व्हील्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश स्टार्ट बटन, रियर AC वेंट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, वन-टच ऑटो विंडो, 360 डिग्री कैमरा और DCT वर्जन में पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

टाटा अल्ट्रोज अकंप्लिश्ड S

टाटा अल्ट्रोज अकंप्लिश्ड S की कीमत 9.99 लाख रुपये से 11.29 लाख रुपये तक है और इसमें पेट्रोल MT/DCT, डीजल MT और CNG इंजन विकल्प शामिल हैं. इस वेरिएंट में 16-इंच अलॉय व्हील्स, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पैन सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड LED टेललैंप, LED फॉग लैंप्स और डुअल-टोन बॉडी कलर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं.

टाटा अल्ट्रोज अकंप्लिश्ड+ S

टॉप वेरिएंट अकंप्लिश्ड+ S की कीमत 11.49 लाख रुपये है, जिसमें पेट्रोल DCT इंजन विकल्प मिलता है. इसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एक्सप्रेस कूल फंक्शन, बिल्ट-इन नेविगेशन, कस्टमाइजेबल ऑडियो मोड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Altroz Facelift कुल 5 कलर ऑप्शन-प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे, रॉयल ब्लू, एम्बर ग्लो और ड्यून ग्लो में उपलब्ध है. इसका मुकाबला मुख्य रूप से Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Hyundai i20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है. अगर आप 7 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये के बजट में एक फीचर-पैक, सुरक्षित और स्टाइलिश हैचबैक खरीदना चाहते हैं, तो Tata Altroz Facelift 2025 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कब लॉन्च होगी Maruti की मोस्ट अवेटेड e-Vitara? कीमत से फीचर्स तक पहले ही जानें सब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI