Patna Airport New Terminal: बिहार की राजधानी पटना का जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का नया टर्मिनल सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात से चालू हो गया. जबकि पुराने टर्मिनल भवन को सोमवार की रात 12 बजे से बंद कर दिया गया. नया टर्मिनल मंगलवार (3 जून) से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने इसकी जानकारी सभी विमानन कंपनियों को दे दी है.
पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पर पहली विमान इंडिगो की लैंड की. यह विमान बेंगलुरु से पटना पहुंची.
सोमवार की रात कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने पटना के कमिश्नर चन्द्रशेखर सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने नए टर्मिनल को चालू करने से पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. सुरक्षा और नए टर्मिनल के संचालन की तैयारियों का जायजा लिया.
अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने नए टर्मिनल भवन के सुचारू संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है. उन्होंने अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश भी दिए हैं. नए टर्मिनल पर इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि इसके संचालन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
पीएम ने किया था 29 मई को नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पटना के एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. अत्याधुनिक सुविधाओं वाले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निचले तल पर आगमन है. जबकि प्रथम तल पर प्रस्थान करने वाले यात्रियों के तय है.
चेक इन काउंटर 22 से बढ़कर हुई 64
पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग में सुरक्षा जांच के लिए अब 16 एक्स-रे मशीनें होंगी. चेक-इन काउंटर की संख्या भी 22 से बढ़ाकर 64 कर दी गई है, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी. एक साथ 11 विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी. बहुमंजिली पार्किंग से भी टर्मिनल भवन को एलिवेटेड रास्ता बनाकर जोड़ा गया है. इस पार्किंग में 1100 वाहनों की पार्किंग क्षमता है.
पुराना टर्मिनल भवन होगा ध्वस्त
जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल भवन जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. वहां नई विमान पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी. परिसर में सुरक्षा बिंदुओं को निर्धारित कर सीआईएसएफ के द्वारा अफसरों व जवानों की संख्या भी बढ़ाई गई है.