Benefits of Electric Bike: इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है और बढ़ते प्रदूषण और लगातार पारंपरिक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन्हें भविष्य के वाहनों के तौर पर देखा जा रहा है. साथ ही भारत सरकार की ओर से मेट्रो शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने और ग्रीन एनर्जी से चलने वाले वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए ग्राहकों को इन वाहनों को खरीद पर कई अन्य लाभ भी दे रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने के क्या क्या फायदे होते हैं, अगर नहीं! तो आज हम आपको इससे जुड़े 5 फायदों के बारे में बताने वाले हैं. 


बिल्कुल साइलेंट होती हैं इलेक्ट्रिक बाइक


एक इलेक्ट्रिक बाइक किसी भी साधारण बाइक के मुकाबले बिलकुल नाम मात्र का शोर करती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसमें कोई भी इंटरनल कंबशन इंजन नहीं होता है, जिससे न ही इसमें कोई आवाज आती है और न इसमें कोई कंपन होता है. इसलिए इसमें कोई एग्जॉस्ट भी नहीं होता. इसे चलाने के लिए केवल एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है. 


मिलते हैं शानदार फीचर्स 


अधिकतर इलेक्ट्रिक बाइक में सामान्य बाइक की अपेक्षा अधिक एडवांस फीचर्स के साथ फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड मिलता है, साथ ही यह बाइक यूजर के स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट हो जाती है, जिससे इसके कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही इसमें मिलने वाले जीपीएस के जरिए आप अपनी बाइक को भारी भीड़ में भी आसानी से ढूंढ सकते हैं.  


कम है मेंटेनेंस खर्च 


इलेक्ट्रिक बाइक को चलाना काफी आसान होता है क्योंकि अधिकतर मॉडल्स में गियर नहीं होते हैं, जिससे राइडर को थ्रॉटल करना आसान हो जाता है. कोई फ्यूल इंजन न होने के कारण इसमें मेंटेनेंस की कोई जरूरत नहीं होती, जैसे सामान्य बाइक में इंजन ऑयल चेंज, स्पार्क प्लग, मोटर, क्लच या गियर की करवाने के लिए खर्च करना पड़ता है. इनमें बस आपको बैटरी और टायर मेंटेन रखना होता है.  


टैक्स में मिलती है भारी छूट 


भारत सरकार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए टैक्स में छूट की पेशकश करती है. हालंकि इलेक्ट्रिक बाइक कीमत में थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन इनपर 12% की जगह केवल 5% टैक्स लगता है, साथ ही धारा 80EEB के तहत, आप ईवी ऋण पर 1,50,000 रुपये तक की कर छूट प्राप्त कर सकते हैं.


25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक बीमा जरूरी नहीं 


250W पावर के तहत ई-बाइक और 25 किमी प्रति घंटे से कम की टॉप स्पीड वाले मॉडल के लिए आपको कोई दोपहिया वाहन बीमा लेने की आवश्यकता नहीं है. इस समय अधिकतर ई-बाइक की टॉप स्पीड 25-45 किमी प्रति घंटा होती है. जिसके लिए थर्ड-पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस भी पर्याप्त माना जाता है.


यह भी पढ़ें :- पिछले महीने बढ़ी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री, कंपनी ने बेच डाले इतने वाहन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI