Hero Motocorp: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. इस बार कंपनी ने बिक्री में 10.11 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हासिल की है. फरवरी 2023 में कंपनी ने घरेलू और एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल 3,94,460 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान यह आंकड़ा 3,58,254 यूनिट्स का था. फरवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,82,317 यूनिट की घरेलू बिक्री की. जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,31,462 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की थी. हालांकि इस दौरान कंपनी के एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने फरवरी 2022 में 26,792 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था, लेकिन कंपनी ने फरवरी 2023 में 54.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,143 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया.  


सबसे ज्यादा बिके ये मॉडल


फरवरी 2023 में कंपनी ने 9.87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,71,854 यूनिट्स मोटरसाइकिल की बिक्री की और स्कूटर के लिए यह आंकड़ा 14.17 प्रतिशत बढ़कर 22,606 यूनिट्स रहा. जबकि फरवरी 2022 में 3,38,454 यूनिट्स मोटरसाइकिल और 19,800 यूनिट स्कूटर की बिक्री हुई थी. हीरो मोटोकॉर्प की पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, एक्सपल्स, एक्सट्रीम शामिल रहे. जबकि स्कूटर सेगमेंट में कंपनी ने मेस्ट्रो, डेस्टिनी के साथ जूम और विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की.  


सालाना आधार पर भी हुआ सुधार


साल-दर-साल आधार पर, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 7.01 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल 44,93,996 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 48,09,204 यूनिट्स हो गई. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की घरेलू बिक्री 10.06 प्रतिशत बढ़कर 46,53,063 यूनिट्स हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 42,27,762 यूनिट्स की बिक्री की थी. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 66,234 यूनिट्स का निर्यात किया था, जबकि यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1,10,093 यूनिट हो गया. कंपनी ने साल 2023 में मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों की बिक्री के मामले में क्रमशः 6.45 प्रतिशत और 15.07 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, और यह बढ़कर क्रमशः 44,73,260 यूनिट्स और 3,35,944 यूनिट्स हो गया. 


नए हीरो स्कूटर्स ने बढ़ाई बिक्री 


कंपनी की बढ़ी हुई बिक्री में पिछले महीने नए जूम 110 सीसी स्कूटर ने अहम भूमिका निभाई है. यह स्कूटर सेगमेंट में Honda Dio को टक्कर देता है. यह स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 68,599 रुपये से शुरू होती है. Hero MotoCorp ने अपने सब ब्रांड Vida के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में शुरू कर दी है. अगले वित्त वर्ष में कंपनी देश के अन्य शहरों में भी इस ई-स्कूटर की बिक्री शुरू कर सकती है.


यह भी पढ़ें :- इस होली 11 हजार रुपये में घर ले आइये एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट स्कूटर, ये है तरीका 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI