Shweta Bachchan Troll: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन नंदा एक इंडियन कॉलमनिस्ट हैं. श्वेता बी टाउन में किसी एक्ट्रेस जितनी ही फेमस और पॉपुलर हैं. उन्हें अक्सर ए-लिस्टर्स सेलेब्रिटीज के साथ हैंगआउट और इवेंट्स अटेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है. हाल ही में वह अपनी मां जया बच्चन के साथ अबू जानी और संदीप खोसला की अपकमिग फिल्म 'मेरा नूर है मशहूर' के लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं थीं. इस दौरान श्वेता को आइवरी कलर आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थी लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन्हें अब ट्रोल कर रहे हैं.


इवेंट में हैवी मेकअप के साथ पहुंची थीं श्वेता बच्चन
श्वेता इवेंट में एक सिंपल लेकिन चिक फिगर-हगिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इसे उन्होंने हील्स और एक लग्जरी बैग के साथ स्टाइल किया था. उन्होंने डैंगलर इयररिंग्स के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया था और बोल्ड रेड लिपशेड के साथ ओवरऑल लुक कंपलीट किया था. हालांकि उनका फैशन सेंस एक सेक्शन को पसंद नहीं आया गैह. नेटिज़ेंस ने उनके चेहरे और हाथों की अनमैच्ड स्किन टोन को पॉइंट आउट किया और उन्हें हैवी मेकअप के लिए भी ट्रोल किया.




मेकअप के लिए ट्रोल हो रहीं श्वेता बच्चन
उनके लुक पर रिएक्शन देते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने सेजेशन दिया, "प्लीज हाथों और बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी सनस्क्रीन लगाएं. चेहरा और बाकी मेल नहीं खा रहे हैं.'एक यूजर ने कमेंट किया, "फेस ऑर हाथ मैच नहीं कर रहे इसने फेस में कितना फाउंडेशन पोता है हाथ काले लग रहे है...यहां तक ​​कि वह भी काफी अनकंफर्टेबल दिख रही हैं..." एक अन्य ने लिखा, " हे भगवान इसकी बाहों और चेहरे की स्किन के रंग के बीच के अंतर को देखो! खराब मेकअप.”


श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से की है शादी
बता दें कि श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है और उनके दो बच्चे अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा हैं. इससे पहले वह करण जौहर के ‘कॉफी विद करण सीजन 6’ में अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं.


ये भी पढ़ें:-जब हेमा मालिनी पर डोरे डालना संजीव कुमार को पड़ा था भारी, धर्मेंद्र ने यूं लिया था बदला, एक्टर की हो गई थी फजीहत