Hero MotoCorp ने भारत में नई Hero Glamour X 125 (2025) लॉन्च कर दी है. इस बार बाइक को पहले से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ लाया गया है. खास बात ये है कि इसमें क्रूज कंट्रोल दिया गया है, जो अब तक सिर्फ महंगी बाइक्स में मिलता था. आइए इसके फीचर्स, इंजन पावर और नए कलर ऑप्शंस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

कीमत और वेरिएंट

  • नई Hero Glamour X 125 की शुरुआती कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो ड्रम वेरिएंट के लिए है. वहीं, इसका डिस्क वेरिएंट 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा. इस तरह यह अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस और वैल्यू-फॉर-मनी बाइक साबित हो सकती है.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

  • इस मोटरसाइकिल का सबसे बड़ा हाइलाइट क्रूज कंट्रोल है, जो अब तक केवल KTM 390 Duke और TVS Apache RTR 310 जैसी प्रीमियम बाइक्स में देखने को मिलता था. इसके साथ ही बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और तीन राइडिंग मोड (Eco, Road, Power) दिए गए हैं, जो राइडिंग स्टाइल और जरूरत के हिसाब से परफॉर्मेंस बदलने की सुविधा देते हैं. फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला अडैप्टिव LCD डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और फुल-LED लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

डिजाइन और स्टाइलिंग

  • नई Hero Glamour X 125 का डिजाइन पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न बनाया गया है. इसमें नया LED हेडलैम्प और टेललाइट, शार्प टैंक डिजाइन, लंबी विंडस्क्रीन और चौड़ा हैंडलबार दिया गया है. इसके अलावा सीट ज्यादा आरामदायक है और अंडरसीट स्टोरेज स्पेस भी बढ़ा दिया गया है, जिससे यह कम्यूटर सेगमेंट के लिए और भी प्रैक्टिकल हो गई है.

इंजन और परफॉर्मेंस

  • Hero Glamour X 125 में वही इंजन दिया गया है, जो Xtreme 125R में मिलता है. यह 124.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह बाइक स्मूद और रिलायबल परफॉर्मेंस देती है.

कलर ऑप्शंस

कंपनी ने नई Hero Glamour X 125 को कुल पांच अट्रैक्टिव कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है, जिनमें ड्रम वेरिएंट के लिए मैट मैग्नेटिक सिल्वर और कैंडी ब्लेजिंग रेड, जबकि डिस्क वेरिएंट के लिए मेटालिक नेक्सस ब्लू, ब्लैक टील ब्लू और ब्लैक पर्ल रेड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Citroen का नया Drive Range और Fleet Assured प्रोग्राम लॉन्च, जानें किन मॉडल्स पर मिलेगा फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI