वर्षा का मीडिया के क्षेत्र में लगभग चार सालों का अनुभव है. वो e24, अमर उजाला, इंडिया न्यूज़ जैसे संस्थानों में बतौर एंकर काम कर चुकी हैं. फिलहाल वो एक साल से अधिक समय से ABP Live के साथ बतौर एंकर/प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं. वर्षा ने ABP Live के एक बड़े एंटरटेनमेंट वर्टीकल जिसका नाम Entertainment Live है, उसके लिए कई बड़े स्टार जैसे अजय देवगन, रकुल प्रीत, तापसी पन्नू, मिलिंद सोमन, राजकुमार राव, हनी सिंह जैसे सितारों की इंटरव्यू लिया है. उनका ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ का इंटरव्यू काफी चर्चाओं में रहा. वर्षा को घूमने का और गिटार बजाने का भी बेहद शौक है. आप वर्षा से ट्विटर पर @journovarsha, इंस्टाग्राम पर Vjarsha Rai और फेसबुक पर Varsha Rai पर जुड़ सकते हैं.