Tonakshi Kalra एक साल से बतौर एंकर और प्रोड्यूसर ABP Live के साथ जुड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने ABP Live के एक बड़े एंटरटेनमेंट वर्टीकल का भी लॉन्च किया जिसका नाम है Entertainment Live. तोनाक्षी ने इस दौरान कई बड़े एक्टर्स के इंटरव्यूज लिए हैं जैसे सोनाली बेंद्रे, राजकुमार राव, जाकिर खान, भुवन बाम, प्रकाश झा और भी कई बॉलीवुड और OTT के नामी चेहरे। इसके अलावा तोनाक्षी कई वेब सीरीज के रिव्यु भी करती हैं. कई सेलिब्रिटीज को तोनाक्षी अपने साथ दिल्ली में फूड टूर पर भी लेकर गई हैं जैसे Youtuber सलोनी गौर, दिल्ली क्राइम और मिर्जापुर के राजेश तैलंग और फूड Youtuber गौरव वासन भी. इससे पहले तोनाक्षी एक फूड और ट्रेवल चैनल Curly Tales की एंकर और प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं, NDTV Good Times में भी काम कर चुकी हैं और कई बड़े शोज और विज्ञापनों में एक्टिंग भी कर चुकी हैं. तोनाक्षी को घूमने और शूटिंग करने का काफी शौक है और वो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर के जरिए लोगों से जुड़ी रहती हैं.