Heeramandi : The Diamond Bazar Web Series में Cast अपने अच्छे Acting के वजह से चर्चे में है पर वहीं एक तरफ Sharmin Segal को अपनी खराब Acting की वजह से Trolls का सामना करना पड़ रहा है .. जिससे परेशान होकर Sharmin ने अपना Social Media का Comment Section Off कर है .. वहीं दूसरी तरफ लोगों के नजर में छाए हुए है Actor Taha Shah जिन्होंने Tajdar का Character Play किया है, Actor को National Crush तक बता दिया गया है, Taha Shah की Fan Following इस Series के बाद काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, इससे पहले Actor को कई Movies से Rejection भी मिल चुका है .. Taha Shah की Acting से Impress Sanjay Leela Bhansali ने उन्हें Heeramandi में Tajdaar का Role offer किया और अब Director के साथ साथ Fans भी हो गए है Impress