कानपुर के मूल निवासी रतीश त्रिवेदी पिछले करीब 17 साल से पत्रकारिता के पेशे में सक्रिय हैं। आजतक, स्टार न्यूज़, न्यूज़ नेशन, समाचार प्लस, न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया से एबीपी न्यूज़ नेटवर्क तक सफर जारी है। अपनी पूरी पढ़ाई और पत्रकारिता का पाठ कानपुर से पढ़ने और स्थानीय समाचार पत्रों में शुरूआती कुछ वर्ष संघर्ष के बाद रतीश त्रिवेदी ने राजधानी दिल्ली का रुख किया। यहां पहली खबर स्थानीय केबल TV चैनल में काम करते करते सहारा समय और जनमत चैनल से जुड़े। जिसके बाद पहला बड़ा ब्रेक स्टार न्यूज़ के रूप में मिला। रतीश ने साल 2019 में एक बार फिर न्यूज़ नेशन चैनल को बतौर उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ के पद पर लखनऊ में जॉइन किया और साल 2021 फरवरी में उन्होंने कानपुर का रुख करते हुए ABP गंगा चैनल को बतौर सीनियर कोरेस्पोंडेंट जॉइन किया।