Chayan Rastogi साल 2020 में ABP News के साथ जुड़े और वर्तमान में बतौर एंकर & सीनियर प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हर रविवार ABP न्यूज़ टीवी पर रात 10:30 बजे "अनकट बुलेटिन" की एंकरिंग के अलावा चयन ABP न्यूज़ के डिजिटल प्लेटफार्म Uncut के लिए कई शो करते हैं जिसमें क्रिकेट दिग्गज कपिल देव के साथ क्रिकेट शो "CrickCut", फिल्मों और वेब सीरीज का रिव्यु शो "Cut Gaya", बड़े सितारों के साथ इंटरव्यू शो "द पप्पी लहिरी शो" और रोस्ट फॉर्मेट पर "रस्तोगी जी का रोस्ट" प्रमुख हैं. ABP News से पहले चयन एक दशक तक NDTV से जुड़े रहे जहां पर उन्होंने कई NDTV डिजिटल शो पर काम किया. चयन ndtv.com के अलावा Zee News, ESPN-Star के लिए क्रिकेट पर कई लेख भी लिख चुके हैं और पिछले 15 वर्ष से पत्रकारिता से जुड़े हैं. पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने IP यूनिवर्सिटी दिल्ली से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. अपनी हास्य शैली के लिए मशहूर चयन घूमने के शौकीन हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी पोस्ट्स और वीडियोज के जरिए लोगों से जुड़े रहते हैं.