Bhupinder Soni साल 2021 में ABP News के साथ जुड़े और वर्तमान में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर ग्रुप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रविवार को ABP News TV पर रात 10.30 बजे अनकट बुलेटिन के लिए एक्सप्लेनर शो एंकर करने के साथ साथ ABP News के डिजिटल प्लैटफॉर्म Uncut के लिए एक्सप्लेनर शो "बिन मांगा ज्ञान", फील्ड रिपोर्ट "देश का मूड" और पंजाब पॉलिटिक्स पर भी एक्सपर्ट के तौर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. न्यूज़ इंडस्ट्री में भूपिंदर सोनी पिछले 5 साल से भी ज्यादा समय से सक्रिय हैं. ABP News के साथ जुड़ने से पहले भूपिंदर AajTak के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर 4 साल तक काम कर चुके हैं. भूपिंदर आजतक डिजिटल के मशहूर शो KissaAajtak के एंकर और प्रोड्यूसर थे और साथ ही Aajtak TV के लिए 2019 के लोकसभा को चुनाव कवर कर चुके हैं. भूपिंदर मूलत: पंजाब के रहने वाले हैं. शायरी और घूमने के शौकीन भूपिंदर सोशल मीडिय पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.