Saptahik Rashifal 12-18 May 2024: रविवार 12 से मई महीने के नए हफ्ते की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान यानी 12 से 18 मई तक कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव राशियों पर भी पड़ेगा. आइये जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या इन 6 राशियों के लिए नया वीक कैसा रहने वाला है. इसके साथ ही हम ज्योतिषाचार्य से (India Best Astrologer) समस्याओं से बचने के लिए राशि अनुसार उपायों को भी जानेंगे.


मेष से कन्या साप्ताहिक राशिफल (Aries to Virgo Weekly Horoscope in Hindi)



मेष राशि (Aries): 


यह सप्ताह मेष राशि वालों के लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा. आप घर वालों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे. साथ ही अच्छा और स्वादिष्ट भोजन का भी आनंद लेंगे. इस तरह से इस वीक पारिवारिक जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे भी मिलेंगे और सेहत भी मजबूत रहेगी.

 

प्रेम जीवन को लेकर भी यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया ही लग रहा है. प्रिय से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. वहीं दांपत्य जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे और जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा. इस सप्ताह के अगले दो दिनों में आपको कार्मिक जीवन में अच्छी बढ़त की स्थिति रहेगी,  जिससे आप प्रसन्न रहेंगे.

उपाय – गणेश जी के दर्शन करें.

 

 

वृषभ राशि (Taurus):

यह नया सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आप काफी खुश रहेंगे और आपके अंदर ही खुशी होगी, जिससे चारों और आप सभी को खुशी बाटेंगे. दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस की बढ़ोतरी होगी. वहीं प्रेम जीवन जीने वालों को इस सप्ताह थोड़ा तनाव मिल सकता है.

 

काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे आपके हाथ लगेंगे. व्यापारी वर्ग को भी अच्छा खासा लाभ होगा. यात्रा पर जाने की संभावना बनने पर भी यात्रा करना हितकारी नहीं होगा. आपको घर परिवार से सहयोग प्राप्त होता रहेगा.सगे भाई बहनों के साथ परस्पर सामंजस्य बना हुआ रहेगा.

उपाय –भगवान शिव के दर्शन करें.

 

 

मिथुन राशि (Gemini):

मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ कमजोर प्रतीत होता है. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. हालांकि इनकम ठीत-ठाक रहेगी. लेकिन अचानक से होने वाले कुछ खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा. वहीं प्रेम जीवन में कोई नई परेशानी खड़ी हो सकती है.

 

नौकरी पेशा वाले लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी सफलता मिलना संभव है. परिवार के लोग आपके काम में आपका हाथ बंटाएंगे और उनकी मदद से आप को फायदा होगा. सप्ताह के आगे के दो दिनों में आपको बाहर के कामों को पूरा करने के लिए जाने की जरूरत रहेगी.

उपाय – पक्षियों को दाना डालें.

 

 

कर्क राशि (Cancer):

यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. इस दौरान आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे आप काफी खुशी महसूस करेंगे. नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह सप्ताह मान बहुत बढ़िया रहेगा. नौकरी में आपके अच्छे काम के कारण आप को प्रोत्साहन मिलेगा. व्यापारी वर्ग के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है. आपको तो बस अपने बिजनेस पार्टनर से झगड़ा करने से बचना चाहिए.

 

दांपत्य जीवन में कुछ अनबन हो सकती है. वहीं प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. सेहत भी मजबूत रहेगा और आप उत्तम सेहत का लाभ उठाएंगे. परिणामत: आपकी शारीरिक क्षमताएं और अच्छी रहेगी, जिससे आप आजीविका के कामों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे.

उपाय – मछलियों को आटा डालें.

 

 

सिंह राशि (Leo):

मई का यह नया सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आप अपने काम पर पूरा ध्यान रखेंगे, जिससे अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. साथी कर्मचारियों से बातचीत करके मन हल्का होगा और कोई नई बात सामने आएगी, जो आपको खुशी देगी. आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. लोग आपकी तारीफ करेंगे.

दांपत्य जीवन भी खुशनुमा रहेगा और पारिवारिक माहौल भी प्रेम से भरा रहेगा. 

 

इस सप्ताह आपके पिताजी कोई नई चीज खरीद सकते हैं. प्रेम जीवन जीने वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. बाहर के कामों के चलते आपको भाग-दौड़ का लगातार दबाव बना रहेगा. इस दौरान धन व्यय करने की जरूरत रहेगी. जीवनसाथी के साथ किसी बात में अचानक ही तनाव की स्थिति रहेगी.

उपाय –गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.

 

 

कन्या राशि (Virgo):

कन्या राशि वालों के जीवन में इस समय उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. सेहत भी थोड़ी कमजोर रहेगी और बदलते हुए मौसम में आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए सेहत का थोड़ा ध्यान रखें और उपचार लेने की जरूरत पड़े तो देरी न करें. काम के सिलसिले में तेज दिमाग बहुत काम आएगा और अच्छे नतीजे मिलेंगे.

 

भविष्य की किसी यात्रा की योजना बनाएंगे और रोमांटिक स्थल पर जाने का प्रयास करेंगे. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन से संतुष्टि रहेगी लेकिन जीवन जीने वालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. 

उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.

 

ये भी पढ़ें: Saptahik Rashifal 2024: तुला राशि वाले इस काम से बचें, ज्योतिष से जानिए वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.