Saptahik Rashifal, May 2024: मई महीने के नए हफ्ते की शुरुआत रविवार, 12 मई से होने वाली है. इस हफ्ते यानी 12 से 18 मई के बीच ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होने के कारण इसका प्रभाव कई राशियों पर भी पड़ेगा.


आइये ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि 12 से 18 मई का समय तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है. साथ ही ज्योतिष (India Best Astrologer) से जानेंगे कि समस्याओं से बचने के लिए आपको राशिनुसार कौन से उपाय करने चाहिए.


तुला से मीन साप्ताहिक राशिफल (Libra to Pisces Weekly Horoscope in Hindi)


तुला राशि (Libra):

आपके लिए यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है, इसलिए अपना ध्यान रखें और बेवजह के कामों में हस्तक्षेप ना करें. इस समय कहीं पैसा लगाएं से आपको बचना चाहिए, नहीं तो वह डूब सकता है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.

 

प्रेम जीवन जीने वालों के लिए यह सप्ताह बहुत बढ़िया है, एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे. काम के सिलसिले में यह सप्ताह थोड़ा कमजोर है. अपनी सेहत का ध्यान रखें और अच्छा भोजन खाएं. आपके प्रतिभा का सम्मान आपको इस दौरान मिलेगा.

उपाय – हनुमान जी के दर्शन करें.

 


वृश्चिक राशि (Scorpio):


वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य से अधिक अच्छा रहेगा. व्यापार में नई ताजगी का एहसास होगा और कोई बड़ा प्रॉफिट आपके हाथ लग सकता है. दांपत्य जीवन में भी प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. वहीं प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी यह सप्ताह खुशनुमा रहेगा. परिवार का माहौल सामान्य रहेगा लेकिन आपके छोटे भाई को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


आपकी सेहत मजबूत रहेगी और किए गए प्रयासों से सफलता मिलेगी. इस दौरान काम के सिलसिले में नतीजे बेहतरीन रहें.। पत्नी व बच्चों के साथ समांजस्य की स्थिति रहेगी. यदि आप अविवाहित हैं, तो आपके ग्रह वैवाहिक सूत्रों के लिए सकारात्मक हो चुके हैं.


उपाय –गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.


 


धनु राशि (Sagittarius):


यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी, जो आपको परेशान कर सकती है. हालांकि इनकम ठीक होगी लेकिन उतनी नहीं, जितनी आप उम्मीद करेंगे. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव बढ़ रहा है, उसे संभालने की कोशिश करें. आपका मन पूजा पाठ में लगेगा और खुद को एकांत में रखना पसंद करेंगे.


दांपत्य जीवन में स्थितियां सामान्य रहेंगी. वहीं प्रेम जीवन जीने वालों को थोड़ा संभल कर रहना पड़ेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरी पेशा लोगों को नौकरी बदलने के योग बन रहे हैं. हालांकि इस सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में आपको ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति रहेगी.


उपाय –कन्या को भोजन कराएं.


 


मकर राशि (Capricorn):


यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन को खूब इंजॉय करेंगे और कोशिश करेंगे कि अपने प्रिय के साथ अच्छा वक्त बिताएं. पढ़ाई में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे. जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन इस हफ्ते अच्छा रहेगा. जीवन साथी को कोई इनकम हो सकती है. आपकी सेहत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है, इसलिए ध्यान दें.


काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. आप अपने काम को एंजॉय करेंगे और खूब मेहनत करेंगे. इस सप्ताह के आगे के शेष तीन दिनों में आपको किसी भवन का लाभ रहेगा. सेहत के लिए यह समय अनुकूल बना रहेगा. काम के साथ हल्के किस्म के व्यायाम को भी महत्व दें.


उपाय –हनुमान चालीसा का पाठ करें.


 


कुम्भ राशि (Aquarius):


आपके लिए यह सप्ताह बहुत बढ़िया रहेगा. इस समय अपने परिवार में खूब वक्त बिताएंगे और आपको परिवार के लोगों का प्रेम और स्नेह देखकर बहुत खुशी होगी. इससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी क्योंकि घरेलू खर्चे बढ़ जाएंगे और इनकम सामान्य रहेगी. किसी यात्रा पर जाने का विचार करेंगे लेकिन ध्यान रखें, समय अभी यात्रा पर जाने के लिए अनुकूल नहीं है.


दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे. काम के सिलसिले में आपको और अधिक प्रयास करने पर जोर देना चाहिए. हालांकि कुछ धन और जल्द ही देने की जरूरत शर्तों के अनुसार बनी हुई रहेगी. सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में आप वैवाहिक जीवन में परस्पर समांजस्य से युक्त रहेंगे.


उपाय –संकट मोचन का पाठ करें.


 


मीन राशि (Pisces):


मीन राशि वालों के लिए मई महीने का यह नया वीक अच्छा रहेगा. अपने कुछ खास दोस्तों से फोन पर बात करके दिल की बात बतलाएंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे. प्रेमी युगल अपनी लव लाइफ को एंजॉय करने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ लेंगे. दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों को इस हफ्ते अच्छे नतीजे मिलेंगे. जीवनसाथी परिवार के साथ मिलकर कोई नई बात करेगा, जो परिवार के भले के लिए होगी और इससे आपको खुशी होगी.


आपकी इनकम बढ़ेगी और खर्चों में कमी आएगी. काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. प्रेम संबधों में मधुरता की स्थिति को बनाने में सक्षम रहेंगे. लेकिन धन निवेश व विदेश के कामों में तरक्की अर्जित करने के लिए आपको लगातार मेहनत की जरूरत रहेगी.


उपाय-  भगवान शिव के दर्शन करें.


ये भी पढ़ें: Saptahik Rashifal 2024: मिथुन और कन्या के लिए कमजोर लेकिन इन राशियों के लिए बढ़िया है सप्ताह, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.