Vrishchik Rashifal April 2024: वृश्चिक राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने खर्च में बढ़ोतरी होगी. भौतिक सुख-सुविधा में अधिक व्यय होगा. इस महीने की गई यात्रा से सफलता मिलेगी. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.


वृश्चिक राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Scorpio May  2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु की पाचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से बिजनस में बड़ी मात्रा में धन का सृजन होगा. हालांकि आपके खर्चे भी जारी रहेंगे. 09 मई तक पंचम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे जो बिजनसमैन राजनीति से जुड़े है उन्हें अपने विरोधियों से बेहद सावधान रहने की जरूरत रहेगी, अन्यथा जीती हुई बाजी भी आप हार सकते हैं.

 

राहु की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आपकी कमाई में कमी रहेगी और खर्चे बढ़ जाएंगे. ऐसे में आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होगा और खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.19 मई से शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग और शंख योग बनाएंगे जिससे महीने का दूसरा भाग शेयर बाजार में निवेश के लिए अधिक अनुकूल रहेगा.

 

 नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): षष्ठ भाव के देव मंगल पंचम भाव में राहु के साथ अंगारक दोष बनाएंगे जिससे कर्मचारियों को महीने की शुरुआत में संतुष्टि नहीं मिलेगी. शनि की तीसरी व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से ऑफिस हो पर्सनल लाइफ छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करते हुए आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देना होगा.

 

13 मई तक सूर्य षष्ठ भाव में उच्च के होकर दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे सरकारी कर्मचारियों को सरकार से लाभ मिलना संभव है. मंगल का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाओं को स्वीकार करना होगा और चुनौतियों का सामना करना होगा. इसके बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी. 

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): केतु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से अपने जीवनसाथी के साथ या उसके नाम पर व्यवसाय करने से प्रगति होगी. 10 से 18 मई तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन के लिए महीना सामान्य रहेगा. आपकी बातें प्रेम और तर्क से भरी होंगी, परिवार के लोग आपको पसंद करेंगे.

 

19 मई से शुक्र सप्तम भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग व शंख योग बनाएंगे जिससे आप परिवार में अधिक सम्मानित होंगे और अपनी बातों को महत्व देने के परिणामस्वरूप पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा में अधिक व्यय होगा. इस दौरान अपने धन का प्रबंधन करके चलें, नहीं तो उधार लेने की नौबत आ सकती है.

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए समय अनुकूल रहेगा. पंचम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससें खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए महीना मिलाजुला रहेगा. सेहत में सुधार तो होगा लेकिन पूर्व में लगी हुई चोट या पुरानी बीमारी का असर आपके शरीर पर पड़ेगा.

 

केतु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खान-पान को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी, क्योंकि शरीर पर ज्याद प्रेसर क्रिएट करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):  पंचम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे आप मानसिक रूप स्वयं को किसी चिंता से घिरे पाएंगे और इसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ेगा. मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से पर्सनल या ऑफिशियल कारण कुछ भी हो, इस महीने की जाने वाली यात्रा सफलता दिलाएगा.

 

शनि की तीसरी दृष्टि षष्ठ भाव होने से मौसम संबंधी बीमारियों का आपके ऊपर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी आप स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह न बनें.

 


वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi May 2024 Upay) 


10 मई अक्षय तृतीया पर- एक फूल का कोई बर्तन मंदिर में दान करें. सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और ताम्र पात्र या सोने के आभूषण भी खरीद सकते हैं. गेहूं का दान करें.

ये भी पढ़ें: Tula Rashifal May 2024: तुला राशि के वैवाहिक जीवन में रहेगा संघर्ष और संकट, पढ़िए मई का मासिक राशिफल