Tula Rashifal April 2024: तुला राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने सफलता के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. यात्रा अगर जरूरी हो, तभी करें. इस महीने सेहत को लेकर भी लापरवाही न बरतें. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं तुला राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.


तुला राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Libra April 2024 Horoscope)







व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): योगा क्लासेज, फिटनेस इंस्ट्रक्टर बिजनसमैन की बात करें तो शनि की तीसरी दृष्टि आपके सप्तम भाव पर रहेगी, जिसके कारण बिजनस में प्रगति हो सकती है, लेकिन आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. सप्तम भाव के देव मंगल षष्ठ भाव में राहु के साथ अंगारक दोष बनाएंगे जिससे आपको अपने बिजनेस में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

 

13 मई तक सूर्य सप्तम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे बिजनस में मिले फायदे से आपका हौसला बुलंद रहेगा. 09 मई तक षष्ठ भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे अपने बिजनेस पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें वरना कुछ परेशानियां हो सकती हैं. 

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):  गुरु की पाचवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. आप पर काम का दबाव रहेगा. शनि की सातवीं दृष्टि लाभ भाव पर होने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

 

मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे ऑफिस में आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. 14 मई सूर्य का षष्ठ भाव व दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपको चाहे कितनी भी चुनौतियों का सामना करना पड़े, आप उनसे बाहर निकल आएंगे.

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): सप्तम भाव के देव मंगल षष्ठ भाव में राहु के साथ अंगारक दोष बनाएंगे जिससे दाम्पत्य जीवन संघर्ष और संकट से भरा रहेगा, छोटी-मोटी असहमति घर की शांति को भंग कर सकती है. 10 से 18 मई तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे प्रेम संबंधों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी.

 

19 मई से अष्टम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे ग्रहों की यह स्थिति आपके प्रेम संबंधों के लिए लाभकारी रहेगी, आपके बीच जो भी मनमुटाव है वह धीरे-धीरे दूर हो जाएगा. इस मंथ लोगों को परिश्रम के अलावा अनुशासन का अभ्यास करना बेहतर होगा, निजी जीवन प्रेम से भरा रहेगा.

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे सीएस, आईटि और बिजनस टेनिग स्टूडेंट्स के लिए महीने के शुरुआत से ही ग्रहों की चाल स्थितियां अनुकूल करेगी. गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स लिए निरंतर सुखद स्थिति प्रदान करेगा. 19 मई से अष्टम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे कॉम्पिटिटिव एग्जाम वाले छात्रों के लिए तो यह समय प्रभावकारी रहेगा.  

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):  षष्ठ भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि सेहत को लेकर लापरवाही उतार-चढ़ाव भरा साबित हो सकता है. केतु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बिजनस के लिए की गई यात्रा बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही करें.

 

आपको एड़ियों में दर्द की शिकायत हो सकती है या पेट में खराबी पीड़ित कर सकती है. सेहत समस्याओं के प्रति सतर्क रहें और आवश्यक होने पर चिकित्सीय उपचार अवश्य लें.

 

तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi May 2024 Upay) 

10 मई अक्षय तृतीया पर- चांदी के सिक्के खरीदें. इसके अलावा वह सफेद या हरा वस्त्र भी खरीद सकते हैं. गरीब को वस्त्र दान करें और भोजन कराएं. श्री सूक्त का पाठ करें.