Virgo Monthly Horoscope :  इस माह सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए, यदि आप समाजसेवी हैं तो लोगों की  मदद करने से पीछे न हटे. समय है खुद को एक नयी पहचान देने वाला. आप बुद्धिमत्तापूर्ण कार्य को भली प्रकार संभलकर चलने की कोशिश करेंगे तो आगे चलकर अच्छा लाभ प्राप्त होगा. उधार पैसे का लेन देन इस बार करने से बचना होगा, तो वहीं दूसरी ओर माह मध्य में  बड़े कर्ज और लोन की स्थिति से उबरने के लिए क्या किया जाए.इसको लेकर मन में यह चिन्तन रहेगा. रिश्तों को संभालकर रखें, हो सकता है कुछ लोग मजबूत रिश्तों को खराब करने का प्रयास करें. परिस्थितियों से बाहर निकलने में अपने आपको सामर्थ्य बनाना होगा. माह के आखिरी सप्ताह में घटनाओं की तीव्रता से आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं. जीवन क्षेत्रों में कोई बड़ा बदलाव आने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे.


आर्थिक एवं करियर- इस माह हो सकता है सहकर्मी व अधीनस्थ कार्यों में बाधक बनकर सामने आए.  यदि ऐसी स्थिति बनती है तो ग्रहों की चाल को समझते हुए शांत रहें, और चतुराई के साथ इसे पूरा करने की योजना तैयार करें. आपसी विश्वास में कमी देखने को मिलेगी, साथ ही सहकर्मियों एवं उच्चाधिकारियों से व्यवहार करते समय ध्यान रखने की आवश्यकता है, नहीं तो अनावश्यक विवाद उत्पन्न हो सकता है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. कपड़े का व्यापार करने वालों का माह शुभ है. व्यापार में अच्छी उन्नति के मार्ग खुलेंगे, ऐसे में लगातार प्रयासरत रहें. प्रचार प्रसार का सहारा लेना अच्छे लाभ दिला सकता है. यदि कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं तो इस समय जी-जान से लगना होगा. 


स्वास्थ्य- इस माह अनावश्यक शारीरिक कष्ट के प्रति सचेत रहने की सलाह है, ऐसे में वाहन चलाने में या भाग दौड़ में अत्यधिक सावधानी बरतनी होगी. वाहन चलाते समय जल्दबाजी न करें, दुर्घटना की आशंका है. रक्त विकार या मानसिक विकार समस्या उत्पन्न कर सकते हैं, इसलिए दिमाग पर अत्यधिक लोड न लें. दांतों की केयर भी विशेष तौर पर करनी होगी, इस राशि के छोटे बच्चों को रात में ब्रश जरूर कराएं. पेट में दर्द होने की आशंका है. यदि अधिकतर पेट में दर्द रहता हो तो डॉक्टर से संपर्क करें. पैरों की केयर करें जिसमें खासतौर से जांघ की देखभाल करनी चाहिए. हेल्थ में आपको गैस्ट्रिक प्रॉब्लम से बच कर रहना है. सिर में दर्द की वजह से अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. शारीरिक थकान, आलस्य और चिंता का अनुभव करेंगे.


परिवार एवं समाज- माह के शुरुआत में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और वाहन खरीदने की प्लानिंग बनेगी. नए मेहमान की प्रतीक्षा करने वालों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. अन्य शहर में नौकरी करने वालों को जन्म स्थान के पास आने का अवसर मिलेगा. माता और पिता से संबंधित विषयों में परिणाम सुखद रहेंगे. घर के सभी छोटे-मोटे कार्यों को निपटाते हुए, पिछले पेंडिंग कार्यों को भी खत्म करने में फोकस करना चाहिए. पारिवारिक जिम्मेदारी लेने से पहले अपनी क्षमताओं का आकलन अवश्य लें, तभी आप जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभा पाएंगे. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है यदि पहले से बीमार चल रहे हैं तो उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें. इस बार होली पर पुराने मित्रों व रिश्तेदारों  से भेंट हो सकती है.


मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान


इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम