मंगल राशि परिवर्तन 2022 : पंचांग के अनुसार 26 फरवरी 2022 को पराक्रम और शौर्य के ग्रह मंगल अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनिवार को ये धनु राशि से मकर राशि में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर गोचर करेंगे. मकर में मंगल ग्रह 7 अप्रैल 2022 तक अपने शुभ-अशुभ फल देंगें. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है. मकर राशि मंगल की उच्च राशि है. लेकिन यहां पर शनि के साथ युति बना रहे हैं. मंगल और शनि की युति तनाव, विवाद और लड़ाई-झगड़े को भी जन्म देती है इसलिए इन राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है.


शुक्रवार को लक्ष्मी जी के नाम का दीपक जलाने से बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा, दीपक जलाने का क्या है सही तरीका यहां जानें


मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. मंगल का एक उग्र ग्रह माना गया है. मंगल का गोचर आपके लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इस दौरान आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. धन का व्यय हो सकता है. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय न करें. जीवनसाथी का ध्यान रखें. विवाद की स्थिति से बचें.


वृषभ राशि- वृष राशि वालों को इस गोचर काल में सावधानी बरतने की जरुरत है. इस दौरान दूसरों की सलाह सोच समझ कर लें, नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. गलत निर्णय छवि को भी खराब कर सकते हैं. विशेष बात ये है कि आपकी राशि में पाप ग्रह राहु का गोचर हो रहा है. राहु जीवन में अचानक घटित होने वाली घटनाओं का कारक है. पूंजी का निवेश सोच समझ कर करें.


सिंह राशि- सिंह राशि वालों को इस गोचर काल मे वाणी पर कंट्रोल रखना होगा.वाणी दोष से विवाद की स्थिति बन सकती है. कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. शत्रुओं से सावधान रहें. हानि पहुंचा सकते हैं. अपनी योजनाओं को सोच समझ कर ही साक्षा करें. स्थान परिवर्तन की स्थिति बनी हुई है. विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा.


'मंगल' कराता है युद्ध, 26 फरवरी को शनि की राशि मकर में करने जा रहा है प्रवेश