Vastu Tips: वॉशिंग मशीन आज के समय सभी लोगों की जरूरत है. लेकिन वास्तु के अनुसार यदि घर में वॉशिंग मशीन रखते हैं तो इसके लिए कौन सी दिशा सबसे उत्तम है, आइये जानते हैं. कई हार जानकारी न होने के कारण लोग गलत दिशा में वॉशिंग मशीन रख देते हैं, जिस कारण घर का वास्तु प्रभावित होने लगता है. वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा से जानते हैं कि घर में वॉशिंग मशीन रखने की सही दिशा कौन सी होती है-
वॉशिंग मशीन रखने की शुभ दिशा क्या होनी चाहिए
नीतिका शर्मा की मानें तो वास्तु के अनुसार, घर में वॉशिंग मशीन का सही दिशा में होना सबसे जरूरी है, क्योंकि इससे नकारात्मकता दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का उदय होता है. व्यक्ति को वॉशिंग मशीन को दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि मशीन आदि के लिए यह सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है.
वॉशिंग मशीन रखने के लिए वास्तु शास्त्र में दक्षिण-पूर्व दिशा यानि आग्नेय कोण को सबसे अच्छा माना गया है. इसके अलावा आप उत्तर-पश्चिम दिशा में भी इसे रख सकते हैं. अगर आपके बाथरूम में अच्छा खासा स्पेस है तो आप इसी दिशा को फॉलो करते हुए यहां भी मशीन को रख सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि भूलकर भी उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिशा में वॉशिंग मशीन नहीं रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र में प्रत्येक वस्तु के लिए स्थान का निर्धारण किया गया है. जब ये वस्तुएं सही दिशा या स्थान पर नहीं होती तो घर की सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होने लगती है, जिसका नकारात्मक असर घर और घर के सदस्यों पर पड़ता है. इसलिए वास्तु के नियमों को जानना आवश्यक हो जाता है. नीतिका शर्मा बताती हैं कि वॉशिंग मशीन के लिए घर में वास्तु अनुसार जो दिशा तय की गई है इसे उसी स्थान पर रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Rahu-Ketu Gochar 2025: राहु केतु साल 2025 में कब बदलेंगे राशि, किन राशियों में करेंगे गोचर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.