Rahu-Ketu Gochar 2025: राहु केतु साल 2025 में कब बदलेंगे राशि, किन राशियों में करेंगे गोचर
राहु और केतु को पापी ग्रह माना गया है. साल 2025 में राहु और केतु गोचर करेंगे. राहु और केतु 18 महीने के बाद अपने चाल में परिवर्तन करते हैं.
राहु और केतु दोनों ही ऐसे मायावी ग्रह हैं जो उल्टी चाल चलते हैं.इस समय राहु मीन राशि में विराजमान है वहीं केतु कन्या राशि में विराजमान हैं.
साल 2025 में 18 मई को राहु मीन से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे वहीं केतु का गोचर कन्या राशि से सिंह राशि में होगा. राहु और केतु कुंभ और सिंह राशि में अगले साल 5 दिसंबर 2026 तक विराजमान रहेंगे.
राहु और केतु गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा.लेकिन जिन राशियों में राहु-केतु का गोचर है उन राशियों पर प्रभाव अधिक देखने को मिल सकता है.
राहु शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे. कुंभ राशि वालों के लिए यह समय कठिन हो सकता है. कुंभ राशि वालों को संभलकर रहने की जरुरत है. किसी नए काम की शुरूआत इस दौरान ना करें. पैसों के लिहाज से सावधानी बरतें.
केतु सूर्य भगवान की राशि सिंह में गोचर करेंगे. सिंह वाले राहु और केतु के राशि परिवर्तन के बाद संभलकर रहें. सिंह राशि वालों को कोई नुकसान हो सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आ सकती है. सिंह राशि वाले इस दौरान अपने करियर को अहमियत दें और आगे बढ़ने के लिए कार्य करते रहें.