Vastu Tips: घर को हम कई तरह के फोटो, पेंटिंगि या शोपीस आदि से सजाते हैं. इन्हीं में एक है जानवरों की फोटो या शोपीस. वास्तु शास्त्र में सभी पशु-पक्षी को ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. कुछ पशु-पक्षी सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में जब आप किसी पशु-पक्षी की तस्वीर या शोपीस अपने घर पर लाते हैं तो इसका सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव घर-परिवार पर भी पड़ता है.


कई लोग अपने घर पर लकड़ी, कांच, पीतल आदि से निर्मित हिरण के सींग को रखते हैं या इससे सजावट करते हैं. वास्तु के अनुसार जानते हैं पीतल से बने हिरण के सींग को घर पर रखना शुभ है या अशुभ. आइये जानते हैं पीतल से निर्मित हिरण के सींग के संबंध में क्या कहता है वास्तु शास्त्र-


हिरण है चंचलता का प्रतीक


हिरण को चंचलता, तीव्रता, सुंदरता, विजय और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घर पर पीतल से बने हिरण के सींग का शोपीस रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. क्योंकि हिंदू धर्म में पीतल को शुभ धातु माना जाता है. ऐसे में जब आप इस शुभ धातु से निर्मित हिरण के सींग का शोपीस आदि रखते हैं तो इसका शुभ प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है. आइये जानते हैं पीतल से बने हिरण के सींग का शोपीस घर पर रखने से इसके क्या-क्या शुभ परिणाम आपको मिल सकते हैं और वास्तु के अनुसार इसे किस दिशा में रखें.



  • यदि किसी कारण बार-बार सफलता में बाधा आ रही है तो आप घर पर पीतल से बने हिरण के सींग को रखें. इससे मेहनत का फल मिलता है.

  • घर पर पीतल के हिरण के सींग को दक्षिण दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. इससे सौभाग्य व समृद्धि का भी आगमन होता है.

  • पीतल से बने हिरण को रसोईघर के दक्षिण-पूर्व कोने में रखने से परिवार के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है.

  • पश्चिम दिशा में पीतल के हिरण को रखना आदर्श वास्तु उपाय है. आप इसे घर के पश्चिम कोने में फर्श या मेज पर रख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि हिरण का मुख उत्तर की ओर हो. ऐसा करने से घर के लोगों का आलस्य दूर होता है और वे मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक रूप से सक्रिय होते हैं.


ये भी पढ़ें: Shiv Puran: शिव के मूल स्वरूप को बताया है शिव पुराण, जानिए कौन हैं शिव?




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.