Vastu Tips: नया घर बनवाना या खरीदना किसी व्यक्ति के लिए सपने का सच होने जैसा होता है. क्योंकि यह सपना हर व्यक्ति देखता है. लेकिन कुछ ही लोग होते हैं जो अपनी मेहनत और बुलंद हौसले के दम पर नए घर के सपने को पूरा कर पाते हैं.


लेकिन नया घर खरीदते या बनवाते समय यह बहुत जरूरी है कि, आपका घर वास्तु शास्त्र के नियम और सिद्धांतों के अनुरूप तैयार किया गया हो. दरअसल वास्तु शास्त्र में घर की दिशा,दशा, रंग, प्रारूप, आकार आदि के बारे में बताया गया है, जिसे ध्यान में रखने से घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहता है.


इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि, घर बनवाते या खरीदते समय हर व्यक्ति को वास्तु शास्त्र की अहम और बुनियादी सिद्धांतों का पालन करना चाहिए. आइये जानते हैं वास्तु शास्त्र की दृष्टि से कैसा होना चाहिए आपके सपनों का घर.



  • रसोई घर के लिए वास्तु (Vastu Tips for Kitchen): वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में ही बनवाना चाहिए. किचन को कभी भी दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पूर्व या उत्तर की ओर नहीं बनवाना चाहिए.

  • मुख्य द्वार के लिए वास्तु (Vastu Tips for Main Gate): घर का प्रवेश द्वार सबसे अहम माना जाता है. क्योंकि इसी से घर के भीतर नकारात्मक या सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवेश होता है. इसलिए प्रवेश द्वार की दिशा सही हो, इसका पूरा ध्यान रखें. वास्तु के अनुसार, प्रवेश द्वार यदि उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व में हो तो इसे अच्छा माना जाता है.

  • बेडरूम के लिए वास्तु (Vastu Tips for Bedroom): बेडरूम की दिशा सही नहीं होने पर दांपत्य जीवन में हमेशा तनाव और मनमुटाव बना रहता है. वास्तु के अनुसार, बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.

  • बाथरूम के लिए वास्तु (Vastu Tips for Main Bathroom): घर का बाथरूम यदि सही न हो तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बहुत तेजी से बढ़ता है. वास्तु के अनुसार, उत्तर-पश्चिम कोने में ही बाथरूम बनवाना चाहिए और बाथरूम का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.

  • लिविंग रूम के लिए वास्तु (Vastu Tips for Living Room): बैठक या लिविंग रूम को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में बनवा सकते हैं. सकारात्मकता के लिए लिविंग रूम की सजावट वास्तु के अनुसार शोपीस, पेड़-पौधे आदि से करें.


ये भी पढ़ें: Virat Kohli: सचिन का ‘विराट’ रिकॉर्ड तोड़ क्या कोहली ले पाएंगे मास्टर-ब्लास्टर की जगह, जानें क्या कहते हैं कुंडली के योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.