Vastu Tips For Money: वास्तु में ऊर्जा का विशेष महत्व होता है. घर में वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. हालांकि कुछ गलतियों की वजह मां लक्ष्मी रूठ भी जाती है. वास्तु के नियमों की सही जानकारी ना हो तो घर में पैसा भी नहीं टिकता है. आइए जानते हैं किन वजहों से घर में पैसा नहीं रुकता है और उन्हें दूर करने के वास्तु उपाय.


धन प्राप्ति के उपाय




    • घर की तिजोरी को हमेशा घर के उत्तरी हिस्से में बनवाना चाहिए. वास्तु में घर का उत्तरी हिस्सा कुबेर का माना जाता है. अगर आप अलमारी में धन रखते हैं तो उसके मध्य या ऊपरी में भाग में रखें. वास्तु के अनुसार इसके निचले हिस्से में धन रखने से धन टिकता नहीं है. अपनी तिजोरी में व्यापार वृद्धि यंत्र, महालक्ष्मी यंत्र और बीसा यंत्र रखे. तिजोरी भी इन्हें रखने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं.





  • लाख कोशिशों के बावजूद घर में पैसा नहीं टिकता है तो अपने पूजा घर में धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर देव की मूर्ति स्थापित करें. इन दोनों की नियमित पूजा करें. इस उपाय को करने से घर में कभी भी रुपए-पैसों की कमी नहीं होती है.

  • अक्सर लोग रात में खाना खाने के बाद जूठे बर्तन ऐसे ही रसोई घर में छोड़ देते हैं. वास्तु में ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि जिन घर घरों में रात के समय जूठे बर्तन छोड़े जाते हैं वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं. इसलिए रात में बर्तन धूल कर हो सोएं.  

  • जिन घरों में गंदगी होती है, वहां पर मां लक्ष्मी कभी नहीं रहती हैं. इसलिए हमेशा घर को साफ सुथरा रखें. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कभी कूड़ा-कचरा नहीं रखना चाहिए, इस दिशा को मंदिर का स्थान माना गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में कंगाली आती है.

  • धन संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, तो अपने पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख जरूर रखें. पूजा करने के दौरान हर दिन इस शंख को बजाएं. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और धन संबंधित परेशानी दूर होती है. 


ये भी पढ़ें


शनि वक्री का इन जातकों को मिलेगा नकारात्मक फल, जानें इससे बचने के उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.