Vastu Tips For Wall Clock: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर चीज का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है. घर में रखी घड़ी में भी एक ऊर्जा होती है जो सकारात्मक या नकारात्मक असर डालती है. वास्तु के अनुसार लगाई गई घड़ी सकारात्मक उर्जा ले कर आती है और वहीं जिस घड़ी को लगाते समय वास्तु के नियमों का ध्यान ना रखा जाए उससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. वास्तु के अनुसार गलत दिशा में घड़ी लगाने से घर के सदस्यों का खराब समय शुरू हो जाता है. जानते हैं वास्तु के अनुसार घड़ी लगाने का सही नियम क्या है.


इस जगह भूलकर भी ना लगाएं घड़ी


कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर घड़ी नहीं लगानी चाहिए. वास्तु के अनुसार, दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. इसकी वजह से घर के सदस्यों पर कई तरह की परेशानियां आती हैं. अगर आपके घर में कोई घड़ी खराब हो गई है या फिर टूट गई है तो उसे भी घर के अंदर बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. 



घर के दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी लगाना अशुभ माना जाता है. इससे घर के सदस्यों का खराब समय आने लगता है. यह दिशा यम की होती है इसलिए इसे शुभ नहीं माना जाता है.


अगर घड़ी बंद हो गई है तो इसे भी घर से तुरंत बाहर कर देना चाहिए. वास्तु के अनुसार, घड़ी रुकने से बुरा वक्त भी ठहर जाता है. इसलिए बंद घड़ी को तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए. घर में मौजूद किसी भी घड़ी पर कभी भी धूल ना जमने दें. वास्तु के हिसाब से घड़ी पर जमी धूल तरक्की में रुकावट लाती है. 


कुछ लोग घड़ी के समय को थोड़ा आगे बढ़ाकर रखते हैं लेकिन वास्तु में इसे अच्छा नहीं माना जाता है. घड़ी के समय को कभी भी सही समय से आगे या पीछे नहीं करना चाहिए. वास्तु के मुताबिक अगर घड़ी का समय का सही ना हो तो खुद का समय भी सही नहीं चलता है. इसलिए घड़ी को हमेशा सही समय पर ही रखें.


दीवार पर घड़ी लगाने की सही दिशा


दीवार पर घड़ी लगाने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर दिशा है. उत्तर दिशा को धन और समृद्धि के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिशा में घड़ी लगाने से परिवार के सदस्यों की आर्थिक मुश्किलें दूर हो जाती हैं. अगर किसी कारण से आप घर की उत्तर दिशा में घड़ी नहीं लगा पा रहे हैं तो इसे पूर्व दिशा में लगाएं. पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से घर में धन- समृद्धि आकर्षित होती है. 


घर में पेंडुलम वाली लगाना अच्छा माना जाता है. वास्तु के अनुसार इस तरह घड़ी घर में तरक्की लाती है. गोल आकार की घड़ियां घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं. 


ये भी पढ़ें


अयोध्या के इस हनुमान मंदिर के बिना अधूरा है राम मंदिर का दर्शन, जानें हनुमानगढ़ी का गुप्त रहस्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.