Feng Shui Tips Evil Eye: नजर दोष, बुरी नजर या नकारात्मकता को दूर करने के लिए कई उपाय और टोटके के बारे में बताया गया है. नजर दोष दूर करने के लिए या इससे बचने के लिए हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है.


कुछ लोग छोटे बच्चों को काला टीका लगाते हैं, कोई दुकान और गाड़ी में नींबू मिर्च लटकाता है, कोई ताबीज पहनते हैं तो कुछ लोग लाल मिर्च से नजर उतारते हैं. लेकिन इन दिनों फेंगशुई के ईविल आई का प्रयोग बुरी नजर से बचाव के लिए काफी किया जा रहा है. जानते हैं क्या है फेंगशुई ईविल आई और यह कैसे करता है काम.



क्या है फेंगशुई ईविल आई (Fengshui Evil Eye)


वास्तु शास्त्र की तरह फेंगशुई में भी नकारात्मकता को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा के संचार बढ़ाने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. फेंगशुई प्राचीन चीनी पद्धति है. फेंगशुई उपाय और वस्तुओं से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. दुनियाभर के साथ ही भारत में भी फेंगशुई प्रथाओं को लोग अपना रहे हैं. इतना ही नहीं कई संस्कृति और धर्म के लोगों के बीच फेंगशुई के ईविल आई का चलन देखने को मिलता है.


बात करें Evil Eye की तो आजकल बुरी नजर से बचने के लिए ईविल आई का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. यह नीले रंग और कांच से बना होता है. इसमें गोल घेरे के आकार में एक आंख जैसा पैटर्न बना होता है. यह पारंपरिक फेंगशुई ईविल आई प्रोटेक्शन है. इसका गोल आकार और नीला रंग विश्वास को दर्शाता है. वहीं बीच में में आंखों की पुतली के समान बना सफेद और काला रंग पवित्रता और सतर्कता को दर्शाता है. इसका इस्तेमाल पौधे, जानवार, छोटे बच्चों, गाड़ी, घर आदि की सुरक्षा और नकारात्मकता से बचाव के लिए किया जाता है. लोग इसे घर के बाहर भी बुरी नजर से बचाव के लिए लगाते हैं.


Evil Eye के उपयोग



  • चीनी ईविल आई का उपयोग विशेषकर नकारात्मकता को दूर करने के लिए किया जाता है.

  • आप ईविल आई को ताबीज की तरह पहन सकते हैं. इससे शत्रुओं से बचाव होता है.

  • आप ईविल आई को अपने ऑफिस डेस्क पर भी रख सकते हैं.

  • व्यक्तिगत सुरक्षा, नई कार, मोबाइल डिवाइस, घर के बाहर, पर्स आदि में भी ईविल आई को लगा सकते हैं.

  • घर पर आप इसे वॉल हैंगिग के तौर पर भी लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Vat Savitri Purnima 2023: अखंड सौभाग्य के लिए स्त्रियों के लिए इस दिन बन रहा है शानदार योग, नोट कर लें डेट, टाइम



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.