Tulsi Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. धार्मिक दृष्टि से नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.


पूजा-पाठ और कई धार्मिक अनुष्ठानों में तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी का पौधा हमेशा हराभरा होना चाहिए. घर में तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं कि तुलसी के सूखने पर क्या करना चाहिए और तुलसी के किन उपायों से घर में बरकत लाई जा सकती है. 


तुलसी सूखने पर क्या करें


तुलसी की पत्तियां दैवीय मानी जाती हैं. ठंड के मौसम में तुलसी का सूखना आम बात है लेकिन अगर तुलसी अकारण ही सूख रही है तो आर्थिक नुकसान की तरफ संकेत देता है. जिस घर में तुलसी मुरझाती है उस घर में मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं. तुलसी के पत्ते हरे होते हैं और हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक होता है.


इसलिए तुलसी के पौधे का सूखना अशुभ संकेत माना जाता है. तुलसी के सूखे हुए पौधे को घर में नहीं मानते. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूखी तुलसी को नदी या किसी जलाशय में प्रवाहित कर देना चाहिए. तुलसी को प्रवाहित करने के बाद घर में दूसरा तुलसी का पौधा लगा लेना चाहिए. 


ऐसे करें तुलसी की देखरेख 


तुलसी का पौधा जिस स्थान पर लगाया जाए वहां आस-पास पूरी सफाई रखें. तुलसी रखने वाली जगह पर किसी तरह की गंदगी नहीं रहनी चाहिए. माना जाता है कि तुलसी की सही देखरेख करने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. सर्दियों में तुलसी को धूप की आवश्यकता ज्यादा होती है, इसलिए तुलसी ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप आती हो.  


इससे तुलसी हरी- भरी रहेगी. सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे को किसी से चुनरी से ढक देना चाहिए. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक तुलसी को रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए. तुलसी के इन नियमों का पालन करने से घर में बरकत आती है.


ये भी पढ़ें


फरवरी में इन 4 राशि के लोगों को जॉब में तरक्की और प्रमोशन का बन रहा है प्रबल योग


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.