Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजा सूर्य आज मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य के गोचर को संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य हर 30 दिन के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. वृषभ राशि में प्रवेश के कारण इस गोचर को वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है. साल 2025 में 15 मई की मध्य रात्रि 12.11 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे.

सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत खास माना जाता है. सूर्य लगभग एक साल के बाद वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य के इस गोचर से पूरे 1 महीने तक इन राशियों को बरतनी होगी बहुत सावधानी, सूर्य का अगल गोचर मिथुन रशि में 15 जून होगा. जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां.

मेष राशि (Aries)-मेष राशि वालों को सूर्य के गोचर से सावधान रहना होगा. इस दौरान मेष राशि वालों के जरूरी कार्यों में बाधा आ सकती है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय कठिन हो सकता है. पढ़ाई और किसी भी प्रतियोगिता में सावधानी बरतें.

वृषभ राशि (Taurus)-वृषभ राशि वालों के लिए आज से एक महीना कठिन रहने वाला है. परिवार में कलह की स्थिति बन सकती है. दोस्तों या वर्कप्लेस पर अपनी वाणी में मधुरता रखें, अन्यथा विवाद हो सकता है.

सिंह राशि (Leo)-सिंह राशि वालों के लिए वृषभ संक्रांति दिक्कतें खड़ी कर सकता है. शादीशुदा लाइफ में लाइफ पार्टनर के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है.बिजनेस में सावधानी पूर्वक कार्य करें.

धनु राशि (Sagittarius)-धनु राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर परेशानियां ला सकता है. लाइफ में किसी काम में अड़चने आ सकती है, जिसकी कारण आप निराश हो सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn)-मकर राशि वालों के लिए यह समय कठिन हो सकता है. इस एक माह में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. किसी प्रकार का अभिकान ना करें. मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.

Shani Dev: शनि किन 5 राशियों पर भारी है, शनि देव के गुस्से से कैसे बच सकते हैं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.