Surya Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह के राशि परिवर्तन से हर राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक या फिर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.14 मई को बृहस्पति का गोचर मिथुन राशि में हो चुका है इसके अगले दिन 15 मई को कौन सा ग्रह राशि बदल रहा है और इसका राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं.
15 मई 2025 को कौन सा ग्रह बदलेगा राशि ?
15 मई 2025 को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं. सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा कारक ग्रह कहा गया है. इसके प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ता है. मान्यता है जब सूर्य शुभ हो तो व्यक्ति करियर में उच्च स्थान पाता है. रोग-दोष सभी खत्म होते हैं और व्यक्ति राजयोग पाता है.
सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से पड़ेगा ये प्रभाव
- सूर्य वृषभ राशि में 15 मई से 14 जून 2025 तक रहेंगे. ऐसे में दुनिया में प्राकृतिक आपदा का खतरा रहेगा.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लीडर्स की वाह-वाही होगी.
- मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना अधिक रहेगी.
- प्राकृतिक आपदा के साथ अग्नि कांड भूकंप गैस दुर्घटना वायुयान दुर्घटना होने की संभावना.
- रियल स्टेट के कारोबार में तेजी आएगी.
सूर्य गोचर से सावधान रहें ये राशियां
मेष, कुंभ, मिथुन और तुला राशि वालों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में जाना शुभ नहीं होगा. आपको स्वास्थ के प्रति सतर्क रहना होगा. बिजनेस में नई डील करने से पहले दो बार सोचें. पैसा डूब सकता है. आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखें ताकि कोई गलत काम न हो जाए
इन राशियों को लाभ
सिंह, कन्या और वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ होगा. आर्थिक रूप से तरक्की होगी. आप निवेश करने की योजना बना सकते हैं. नौकरी के क्षेत्र में उच्च अधिकारियों की मदद से सफलता मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.