Sun Transit: ग्रहों के राजा सूर्य देव जल्द मेष राशि में गोचर करने वाले हैं. सूर्य का ये राशि परिवर्तन 13 अप्रैल की रात 09 बजकर 15 मिनट पर होने वाला है. सूर्य का यह गोचर जहां कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा वहीं कुछ राशियों को इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ेंगे. खासतौर से 2 राशि के लोगों को सूर्य के इस राशि परिवर्तन के कई नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)



कन्या राशि वालों के लिए सूर्य बारहवें घर का शासक स्वामी है. यह हानि और व्यय से जुड़ा भाव माना जाता है. इस गोचर के दौरान आपके सामने कई मुश्किलें आने वाली हैं. करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं. 


मेष राशि में सूर्य के गोचर का प्रभाव स्पष्ट तौर पर करियर पर देखने को मिलेगा. करियर के संबंध में आपको कई कठिनाइयां झेलनी पड़ सकती हैं. आपके राह में कई बाधाएं आएंगी. काम के बढ़ते दबाव के चलते आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी. काम में आपसे कई सारी गलतियां होंगी.


कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की में रुकावट आएगी. इस राशि के लोग परेशान होकर नई नौकरी के बारे में भी सोच सकते हैं. आपको व्यापार में भी घाटा हो सकता है. आपके जीवन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अवसर आ सकते हैं लेकिन आपको अपेक्षा के अनुसार सफलता नहीं मिलेगी.


तुला राशि (Libra)


सप्तम भाव में सूर्य का यह गोचर तुला राशि के लोगों की नौकरी में बड़ी परेशानी खड़ी करने वाला है. आपके राह में कई तरह की बाधाएं आ सकती हैं. ऑफिस में आपके सहकर्मियों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. आपके आस पास अशांति का माहौल बनेगा.


इस राशि के लोगों को कॉरपोरेट जगत में नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस समय लिए गए ज्यादातर निर्णय आपके लिए गलत साबित हो सकते हैं. इसलिए आपको काम करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. आपके धन हानि की भी आशंका है.


ये भी पढ़ें


शनि दोष से मुक्ति दिलाते हैं ये आसान से उपाय, शनि देव की कृपा से बन जाते हैं बिगड़े काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.