Shani Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. कर्मों के अनुसार फल देने की वजह से उन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है. आज 6 अप्रैल को शनि का नक्षत्र गोचर हो रहा है.


शनि दोष से पीड़ित लोगों के लिए शनि के इस राशि परिवर्तन का लाभ उठा सकते हैं. इस समय किए गए उपाय बहुत लाभकारी हो सकते हैं. जानते हैं किन उपायों को करके आप शनि दोष से छुटकारा पा सकते हैं.



शनि दोष से मुक्ति के उपाय (Remedies For Shani Dhosh)



  • शनि दोष से मुक्ति के लिए हर शनिवार को  पीपल के पेड़ की पूजा करें. शनिवार के दिन जल अर्पित करते हुए पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीया जलाएं. इससे शनि दोष से राहत मिलती है.

  • शनि दोष से छुटकारा और शनि देव की कृपा पाने के लिए हर दिन शनि देव के मंत्रों का जाप करना चाहिए. हर दिन शनि चालीसा का पाठ करने से इसका विशेष लाभ मिलता है.

  • शनि देव के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. कुंडली से शनि दोष को खत्म करने के लिए हनुमान जी पूजा अवश्य करनी चाहिए.

  • शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन काला तिल, काला छाता, सरसों का तेल, काली उड़द और जूते-चप्पल का दान करें. इससे जीवन में शनि दोष का प्रभाव भी कम होने लगता है. 

  • शनि दोष से परेशान हैं तो शनि के नक्षत्र गोचर के बाद शुभ रत्न जैसे नीलम, लाजवर्त या जमुनिया नीली में से कोइ एक रत्न धारण करें.  इसके अलावा काले रंग के घोड़े की नाल से बनी अंगूठी को दाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में पहने से भी लाभ होता है.

  • शनिवार के दिन सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ होत है. इससे शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. उनकी कृपा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. 

  • शनि देव की पूजा में सिन्दूर, सरसों या काले तिल का तेल का प्रयोग करें. इस दिन तेल का दीपक जलाकर शनि देव की पूजा करनी चाहिए और उन्हें नीले रंग के फूल चढ़ाने चाहिए.

  • शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करने से भी शनि दोष दूर होता है. काली गाय के सिर पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करें. इससे शनि देव की कृपा जल्द प्राप्त होती है.


ये भी पढ़ें


शनि का नक्षत्र गोचर इन राशि वालों के लिए ला रहा है खुशियों का पैगाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.